
भिंड। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बारे में आज कौन नहीं जानता तो देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक पंडित धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगता है। फिलहाल पंडित जी का इंग्लैंड में दिव्य दरबार सजा है, जहां पर बड़ी संख्या में भारतीयों के साथ विदेशी लोग भी बाबा के दरबार में चमत्कार और अपना भाग्य जानने पहुंच रहे हैं।
वही इस बीच एक और दिव्य दरबार काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बना है। इस दिव्य दरबार की खासियत यह है कि इस दिव्य दरबार में गुरुजी इंसान का चेहरा देखकर ही उसका भविष्य बता देते हैं। जबकि आपने देखा होगा कि बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर्ची पर लिखकर लोगों का भविष्य बताते हैं। तो चलो आपको बताते हैं कि यह दिव्य दरबार इन दिनों कहां चल रहा है।
बता दें कि भिण्ड जिले के मेहगांव गोरमी तिराहे के पास स्थित भुमियां बाबा मन्दिर पर इन दिनों हर गुरुवार-शुक्रवार को बड़ा मेला लगता है, जो आसपास के क्षेत्रों के लोगों का आकर्षण का केंद्र बना है। इतना ही नहीं इस स्थान को लेकर ऐसी आस्था है कि आप जो भी मांगते हैं वहां मुराद पूरी होती है इतना ही नहीं अपनी मुराद पूरी होने के बाद लोग यहां पर रामायण का पाठ भी करवाते हैं और भंडारा करते हैं। बड़ी संख्या में लोग गुरुवार और शुक्रवार को इस धाम में नतमस्तक होने के लिए आते हैं, पूरे क्षेत्र में यह धाम काफी आस्था है। लेकिन यह धाम इस वजह से और भी ज्यादा चर्चाओं में है कि यहां पर आने वाले लोगों का भविष्य चेहरा देखकर ही बताया जाता है। तो बताते हैं कि वह कौन गुरुजी है जो लोगों का चेहरा देखकर उनका भविष्य बता रहे हैं।
गोरमी तिराहे के पास भुमियां सरकार का दरबार
भूमिया सरकार के इस दरबार में महंत हरिओम दास जी महाराज बताते हैं कि भूमियां सरकार पर जो भी आस्था लेकर आया वह खाली हाथ नहीं गया। गौरतलब है कि, भूरिया सरकार के नाम से जाने जाने वाले देवस्थल को लेकर लोगों की काफी ज्यादा आस्था है, यही कारण है कि हर तरह का व्यक्ति यहां पर आस्था और श्रद्धा के साथ में आता है। बैसाख माह की चतुर्दशी को भूमियां बाबा का जन्मोत्सव का आयोजन भी होता है।