
ग्वालियर । इन्टर्नस शिप विथ कमिश्नर के तहत ट्यूलिप इंन्टर्नसशिप कर रहे लगभग 22 विद्यार्थियों ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था सहित अन्य कार्यो को समझने के लिए कई कालोनियों में पहुंचकर कचरा कलेक्शन को देखा। साथ ही आमजनो को समझाइस भी दी। इसी प्रकार कंट्रोल कमांड सेंटर में वाहनों की निगरानी के सिस्टम को समझा।
इन्टर्नस शिप विथ कमिश्नर के विद्यार्थियों ने कालोनियों में पहुंचकर कचरा कलेक्शन देखा। साथ ही आमजनों को गीला एवं सूखा सहित हानिकारक एवं मेडिकल वेस्ट को अलग-अलग संग्रहित कर उन्हें डोर टू डोर वाहनों में कलेक्शन के लिए जागरूक किया। साथ ही कचरा कलेक्शन को देखा। इसके बाद सभी विद्यार्थी कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर पहुंचे और वहां पर कचरा के सेग्रीगेशन की प्रक्रिया को समझा । इसके बाद उन्होंने कचरा निस्तारण केंद्र पर पहुंचकर कचरा निस्तारण एवं गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया को देखा। अंत में कंट्रोल कमांड सेंटर पहुंचकर वाहनों की मॉनिटंरिंग सिस्टम को समझा।
अपर आयुक्त ने किया निरीक्षण
नगर निगम के अपर आयुक्त विजयराज एवं उपायुक्त अमरसत्य गुप्त ने शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कंट्रोल कमांड सेंटर से वाहनो की लाइव लोकेशन को देखा। साथ ही डिपो में पहुंचकर वाहनों की जांच की। नगर निगम के अपर आयुक्त विजयराज ने बुधवार की सुबह शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कचरा कलेक्शन के लिए निकलने वाले वाहनों की लाइव लोकेशन को कंट्रोल कमांड सेंटर से देखा। साथ ही वाहन डिपो का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता भी मौजूद रहे।