
ग्वालियर। प्रदेशभर के साथ ही ग्वालियर जिले में भी विक्रमोत्सव-2082 भारतीय संस्कृति की गरिमा के अनुरूप 30 मार्च को मनाया जायेगा। विक्रमोत्सव नवसंवत्सर 2082 गरिमामय ढंग से आयोजन के लिये मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के अनुसार जिले में विक्रमोत्सव की गतिविधियां आयोजित की जायेंगीं। जिसके तहत गुड़ी पड़वा पर 30 मार्च को विक्रमोत्सव के उपलक्ष्य में सूर्य उपासना होगी। साथ ही जिले के प्रमुख मंदिरों एवं प्रमुख भवनों पर ब्रम्हध्वज फहराए जायेंगे। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले में सुव्यवस्थित व गरिमामय ढंग से विक्रमोत्सव की गतिविधियां आयोजित करने के लिये संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने बताया कि विक्रमोत्सव के तहत गुड़ी पड़वा 30 मार्च को प्रात: 10 बजे बाल भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर विक्रमादित्य पर केन्द्रित नाटक का मंचन होगा। साथ ही इस दिन शहर व जिलेभर में प्रमुख मंदिरों पर ब्रम्हध्वज स्थापित किए जायेंगे।