अपना शहर

नवसंवत्सर 2082 का स्वागत महोत्सव ; गुडीपडवा कालयुक्तनाम नवसंवत्सर का मुख्य कार्यक्रम रविवार 30 मार्च की प्रात: बेला में भुवन भास्कर सूर्यदेव को अर्घ देकर जलविहार में शुरू होगा

नवसंवत्सर के पूर्व शहर के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज बुधवार को रॉक्सी पुल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरी

ग्वालियर। गुडी पडवा कालयुक्तनाम नवसंवत्सर 2082 रविवार  30 मार्च 2025 को मनाया जाएगा। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम शहर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। बुधवार को आज रॉक्सी पुल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

गुडी पडवा कालयुक्तनाम नवसंवत्सर 2082 रविवार  30 मार्च को मनाया जाएगा। इससे पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला  शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन शाम 6 बजे से आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें कल 27 मार्च को छत्री मंडी, 28 मार्च को जीवाजी चौक महाराज बाडा पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगीत, भरत नाट्यम, बालिकाओं द्वारा नृत्य, काव्य गोष्ठी, शास्त्रीय संगीत आदि आयोजित किए जा रहे हैं। 

इसके साथ ही 29 मार्च 2025 को पूर्व संध्या वर्तमान पिंगलनाम संवत्सर 2081 विदाई समारोह शाम 6ः30 बजे से जलविहार में मनाया जाएगा। इस अवसर पर ध्येय गीत, काव्य गोष्ठी, शास्त्रीय वादन, संगीत सरिता नवराग मंजरी, शास्त्रीय नृत्य, ओडिसी नृत्य आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें। 

मुख्य कार्यक्रम गुडीपडवा कालयुक्तनाम नवसंवत्सर 2082 स्वागत महोत्सव  30 मार्च को जलविहार पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया जाएगा।