अपना शहर

पुस्तक मेला का तीसरा दिन; खरीदारी करने पहुँचे अभिभावक व बच्चों ने मेले के फूड स्टॉल में चाट, सॉफ्टी व आइसक्रीम का आनंद भी लिया, जिपं सीईओ ने किया पुस्तक मेले का निरीक्षण

पुस्तक मेले के बुक बैंक में 490 सैट दानदाताओं ने जमा किए, जरूरमंद बच्चों को उपलब्ध कराई जा रहीं हैं ये पुस्तकें

ग्वालियर। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने पुस्तक मेले में तीसरे दिन मेले का निरीक्षण किया। मेले में उन्होंने कंट्रोल रूम, पूछताछ केंद्र, बुक बैंक, फीडबैक स्टॉल, बुक स्टॉल व फूड स्टॉल देखे एवं दुकानदारों से चर्चा की और मेले में आए अभिभावकों से भी बातचीत की। इस मौके पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

तीसरे दिन भी पुस्तक मेले में बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों के साथ पहुँचे। उन्होंने छूट के फेर में किताबों, यूनीफॉर्म व स्टेशनरी की खरीदारी की। साथ ही मेले के फूड स्टॉल में चाट, सॉफ्टी व आइसक्रीम का आनंद भी लिया। एक ही परिसर में सुविधाजनक तरीके से पाठ्य सामग्री व स्कूल ड्रेस मिल जाने से बच्चे व उनके अभिभावक खुश नजर आए और खरीदारी के बाद पुस्तक मेला लगाने के लिये मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद व्यक्त कर अपने घर लौटे। 

मालूम हो आकाशवाणी मेला रोड पर सूर्य नमस्कार तिराहे के पास स्थित शिल्प बाजार में पुस्तक मेला लगाया गया है। यह मेला 29 मार्च तक जारी रहेगा। पुस्तक मेले में किताबें, ड्रेस व स्टेशनरी की खरीदी पर दुकानदारों द्वारा डिस्काउंट के नाम अन्य  अतिरिक्त तरिको से भरपाई की जा रही है।  

बुक बैंक का सकारात्मक प्रभाव; गरीब बच्चों को पुस्तकें   निशुल्क उपलब्ध कराई जा रहीं, तीन दिन में 490 पुस्तकों के सैट जमा हुए

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पुस्तक मेले में कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा किए गए नवाचार "बुक बैंक" के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। अब तक बुक बैंक में पेरेंट्स द्वारा पुस्तकों के 490 सैट जमा किए जा चुके हैं, जिन्हें आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

मेला परिसर के शिल्प बाजार में लगे पुस्तक मेले के मुख्य प्रवेश द्वार पर बुक बैंक के लिए 6 काउंटर बनाए हैं। इन काउंटरों पर अभिभावक अपने बच्चों द्वारा पिछले सत्र में उपयोग की गई पुस्तकों को बुक बैंक में जमा कर रहे हैं। इन पुस्तकों को मेले में आने वाले जरूरतमंद छात्र निशुल्क प्राप्त कर रहे हैं।

पुस्तक मेले में 22, 23, और 24 मार्च को इन 6 काउंटरों के माध्यम से विभिन्न कक्षाओं के 490 सेट प्राप्त हुए, जिनमें से 23 और 24 मार्च को 159 सेट आर्थिक रूप से कमजोर लोगों व उनके बच्चों को आवश्यकता अनुसार निशुल्क वितरित किए गए हैं। इससे अभिभावक मेला और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त कर रहे हैं।

इस पहल से न केवल बच्चों को पुस्तकें प्राप्त हो रही हैं, बल्कि  निर्बलों की मदद के लिए भी आमजन को प्रेरणा मिल रही है। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे बुक बैंक में अधिक से अधिक पुस्तकों का दान करें, ताकि अधिक से अधिक छात्र इन पुस्तकों को निशुल्क प्राप्त कर सकें और पुस्तक मेले का मूल उद्देश्य सार्थक हो सके।

बुक बैंक में पुस्तकें दान कर रहे हैं अभिभावक 
शिल्प बाजार में लगे पुस्तक मेले में प्रवेश करते ही दांई ओर बुक बैंक सेक्टर है। शहरवासी यहाँ कक्षावार बने काउण्टर पर अपने बच्चों की पिछली कक्षाओं की पुस्तकें लाइन में लगकर दान कर रहे हैं। बुक बैंक में जमा हो रहीं यह पुस्तकें जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को उपलब्ध कराई जायेंगीं