
ग्वालियर। स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत महानगर में गंदगी फैलाने वालों, अमानक पॉलीथिन,गोबर नालियों में बहाने वालों पर निगम द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को नगर निगम के अमले ने फालका बाजार इलाके में डेयरी संचालक द्वारा गोबर नाली में बहाया तो भैंस जब्ती की कारर्वाई को अंजाम दिया है l इस दौरान मौके पर मिली दो भैंसों को जब्त किया है l साथ ही डेयरी संचालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा।
नगर निगम के मदाखलत अधिकारी एस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है। जिसके तहत आज कैलाश टॉकीज के पास अवैध रूप से डेयरी संचालित कर गोबर को नालियों में बहा रहे थे । क्षेत्रीय निवासियों की शिकायत मिलने पर, शिकायत के आधार पर स्वास्थ अधिकारी भीष्म पमनानी और मदाखलत दल (दक्षिण ) द्वारा मौके पर पहुंचकर 2 भैंसों को जब्त किया और डेयरी को बंद कराया गया l
कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन WHO को नोटिस जारी
स्वच्छता सर्वेक्षण के कार्य में लापरवाही बरतने पर वार्ड 47 प्र. डब्ल्यूएचओ रामसिंह, वार्ड 48 प्र. डब्ल्यूएचओ राजेन्द्र घई, वार्ड 44 प्र. डब्ल्यूएचओ लोकेन्द्र चंडालिया (विनियमित) को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव के जारी आदेशानुसार स्वच्छता सर्वेक्षण की वीसी में जोन क्रमांक 19 व 20 जेडओ द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा डब्ल्युएचओ वार्ड क. 47 वार्ड क. 48 व वार्ड 44 को साफ सफाई व्यवस्था संबंधित दिशा निर्देश दिये गये थे। परंतु डब्ल्युएचओ द्वारा दिशा निर्देशों का पालन नहीं किया गया। वार्ड में साफ सफाई संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करना आपका दायित्व है। परन्तु आपके द्वारा इन दिशा निर्देशों का पालन न करना आपका अपने कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता दर्शाता है। आप अपना जवाब अंदर 03 दिवस में स्वास्थ्य विभाग में प्रस्तुत करे।