अपना शहर

डॉग बाइट की घटनायें बढ़ने से प्रशासन सतर्क ; कलेक्टर ने एबीसी सेंटर एवं डॉग वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया, शहरभर में श्वानों के वैक्सीनेशन के लिये विशेष अभियान चलाने के निर्देश

शहर में श्वानों के काटने की कई घटनायें सामने आई हैं, इसलिए कलेक्टर इस मामले को लेकर गंभीर हैं, उन्होंने कहा- विशेष दल गठित कर डॉग वैक्सीनेशन कार्य मे तेजी लाएं

ग्वालियर शहर में आवारा श्वानों के वैक्सीनेशन के लिये संचालित एबीसी सेंटर अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करे। इसके साथ ही नगर निगम विशेष दल गठित कर शहरभर में आवारा श्वानों के टीकाकरण का विशेष अभियान चलाएँ। कलेक्टर रुचिका चौहान ने ग्वालियर नगर निगम द्वारा बिरलानगर पुल के नीचे संचालित एबीसी सेंटर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस मौके पर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, एबीसी सेंटर के संचालन में लगी एजेंसी के पदाधिकारी एवं निगम के अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर चौहान ने कहा कि ग्वालियर शहर में श्वानों के काटने की कई घटनायें सामने आई हैं। इनको देखते हुए एबीसी सेंटर अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य करे। सेंटर में प्रतिदिन क्षमता के अनुरूप श्वानों को लाकर उनके वैक्सीनेशन एवं अन्य कार्य को किया जाए। सेंटर में आने वाले सभी श्वानों को मेडीकल उपचार के साथ निर्धारित रोस्टर के अनुरूप भोजन भी उपलब्ध कराया जाए। 

कलेक्टर ने कहा है कि एबीसी सेंटर के साथ-साथ शहरभर में आवारा श्वानों के टीकाकरण के लिये निगम विशेष अभियान चलाए। इसके लिये टीमों की संख्या बढ़ाकर शहर के सभी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का कार्य किया जाए। वैक्सीनेशन के कार्य को ट्रेंड स्टाफ के माध्यम से ही किया जाए, यह भी सुनिश्चित हो। एबीसी सेंटर के कर्मचारियों के साथ-साथ निगम का अमला भी इस कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। 

इसके बाद कलेक्टर रुचिका चौहान एवं नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने अधिकारियों के साथ लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम के आगे बनने वाले नए डॉग वैक्सीनेशन सेंटर का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने सेंटर को तत्परता से प्रारंभ करने के लिये सभी आवश्यक कार्रवाई समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। 

नगर निगम आयुक्त  संघ प्रिय ने कलेक्टर को बताया कि श्वानों के वैक्सीनेशन के लिये एबीसी सेंटर की गाड़ी के साथ-साथ निगम के माध्यम से भी तीन गाड़ियां संचालित की जा रही हैं। इन गाड़ियों के माध्यम से भी श्वानों को पकड़कर केन्द्र पर भेजा जा रहा है, जहाँ उनका टीकाकरण एवं अन्य उपचार हो रहा है। वैक्सीनेशन के संबंध में भी जो दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उस पर निगम के माध्यम से शीघ्र कार्रवाई प्रारंभ हो जायेगी। 

फार्मर आईडी कार्य में लापरवाही पर 14 पटवारियों को नोटिस

फार्मर आईडी के कार्य में लापरवाही बरत रहे पटवारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिले के सभी एसडीएम को दिए हैं। इस क्रम में 14 लापरवाह पटवारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। 

जिन पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं,उनमें भितरवार व चीनौर तहसील के 5, सिटी सेंटर, डबरा, ग्वालियर ग्रामीण व मुरार के 2-2 एवं तानसेन तहसील का एक पटवारी शामिल है।