
ग्वालियर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैजाताल को साफ कर उसमें नगर निगम द्वारा पानी भर दिया गया है । अब यह पर्यटन स्थल नौकायन और पर्यटन के लिए तैयार है। जल्द ही इसमें नौकायन भी शुरू कर दिया जाएगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी को लेकर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार ग्वालियर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैजाताल की सफाई कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके साथ ही इसमें पानी भी भर दिया है जल्द ही इसके अंदर मछलियां भी डाली जाएगी । साथ ही यहां पर नौकायन भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।
तरण पुष्कर तैराकी के लिए तैयार
नगर निगम ग्वालियर द्वारा संचालित तरण पुष्कर 01 अप्रैल 2025 से तैराकी प्रेमियों के लिये खोला जा रहा हैं। तैराकी हेतु तरण पुष्कर की सदसदस्यता 01से दोस्यता लिये जाने के लिए सोमवार 24 मार्च, 2025 (सुसुबहबह 11 से दोपहर 01:30 तथा 02:00 बजे से शाम 04:बजे तक) से प्रवेश फार्मों का वितरण किया जायेगा।
उपायुक्त सत्यपाल सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष तरण पुष्कर का जीर्णोद्धार किया है। अब तरण पुष्कर नए कलेवर में दिखेगा। तैराकी हेतु तरण पुष्कर की सदस्यता लिये जाने हेतु सोमवार 24 मार्च, 2025 (प्रातः 11:00 से दोपहर 01:30 तथा 02:00 बजे से शाम 04:00 तक) से प्रवेश फार्मों का वितरण किया जायेगा। सदस्यता फार्मों को जमा किये जाने की प्रक्रिया 27 मार्च 2025 से 29 मार्च, 2025 तक (प्रातः 11:00 से दोपहर 01:30 तथा 02:00 बजे से शाम 04:00 तक) प्रथम आओ. प्रथम पाओ के आधार पर की जावेगी।
तरण पुष्कर पर पुरूष वर्ग के सुबह की पाली में चार बैच प्रातः 06:00 से 06:45, 07:00 से 07:45, 08:00 से 08:45, 09:00 से 09:45, महिला वर्ग के शाम 05:00 से 05:45 तथा 06:00 से 06:45 एवं फैमिली बैच शाम 07:00 से 07:45 तक आयोजित किये जावेगें।
इसी प्रकार तरण पुष्कर पर नवीन दरों का ब्यौरा निम्नानुसार है:- फार्म फीस 250 रुपए, पंजीयन 1500 रुपए, मासिक (18 वर्ष से अधिक) 1000 रुपए मासिक, (18 वर्ष से कम विधार्थी हेतु) 700 रुपए, फैमिली 20000 रुपए, दैनिक प्रवेश 100 रुपए फीस लगेगी।