
ग्वालियर। मौजूदा रबी विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के लिये ग्वालियर जिले में 40 पंजीयन केन्द्रों (प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थायें) पर किसानों का पंजीयन किया जा रहा है। साथ ही किसान भाई एमपी ऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र एवं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी अपना पंजीयन करा सकते हैं। सिकमी किसानों के पंजीयन का काम पंजीयन केन्द्रों पर ही किया जायेगा। जिन किसान भाईयों ने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, उनसे 31 मार्च तक पंजीयन कराने का आग्रह किया गया है। समर्थन मूल्य पर गेहूँ का उपार्जन खरीदी केन्द्रों पर 5 मई तक किया जायेगा।
MSP पर गेहूँ खरीदी की दर ₹2600 प्रति क्विंटल
समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी की दर 2600 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित है। इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य रू 2425 है और राज्य सरकार द्वारा 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जायेगा।
गेहूं की खरीदी शुरू : मसूर एवं सरसों के लिए पंजीयन जारी
कृषि विभाग के अनुसार किसान जिले में निर्धारित पंजीयन केन्द्रों एवं मोबाइल एप के माध्यम से भी फसल का पंजीयन निशुल्क करा सकते हैं। इसके साथ ही अन्य माध्यम एमपी ऑनलाइन, सीएससी केन्द्र आदि से सशुल्क भी पंजीयन कराया जा सकता है। इधर प्रदेश में 15 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू हो चुकी है, वहीं मसूर एवं सरसों के उपार्जन के पंजीयन चल रहा है, कृषि विभाग ने किसानों की परेशानियों को समझते हुए पंजीयन की अंतिम तारीख को बढाकर 21 मार्च कर दिया है।
गेहूं के लिए 31 मार्च तक करवा सकते हैं पंजीयन
इस बार ₹2600 प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जा रहा है। कृषि विभाग के अनुसार किसानों को गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी। उन्होंने कहा जिन किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे 31 मार्च 2025 तक करवा सकते हैं।
चना, मसूर एवं सरसों के लिए पंजीयन अब 21 मार्च तक
रबी वर्ष 2024-25 (विपणन वर्ष 2025-26) में किसानों से समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की फसल के उपार्जन के लिए प्रदेशभर में किसानों की उपज खरीदी के लिए पंजीयन की तारीख में वृद्धि की गई है , प्रदेश के किसान अब 21 मार्च तक पंजीयन करा सकते हैं। इसके पहले पंजीयन कराने के लिये 17 मार्च की तारीख निर्धारित थी।
चना, मसूर एवं सरसों फसल की MSP इतनी...
मालूम हो कि इस वर्ष चने का समर्थन मूल्य 5650 रुपये प्रति क्विंटल, मसूर का 6700 रुपये प्रति क्विंटल एवं सरसों का समर्थन मूल्य 5950 रुपये निर्धारित किया है। किसान निर्धारित उपार्जन केन्द्र पर पहुँचकर अपनी उपज विक्रय कर सकेंगे।