टॉप न्यूज़

आग के कारणों की जाँच के आदेश; कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी ऑफिस में सुबह लगी आग, अग्नि दुर्घटना में कोई क्षति नहीं, अग्नि दुर्घटना की जाँच के लिये चार सदस्यीय दल गठित

कलेक्ट्रेट परिसर में आग की सूचना पर कलेक्टर मौके पर पहुंची, पाँच दिन के अंदर जाँच रिपोर्ट माँगी है, आग की चपेट में महिला बाल विकास विभाग के ऑफिस सहित और अन्य ऑफिस भी आग से धधके

ग्वालियर न्यू कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी ऑफिस में गुरुवार की सुबह आज आग लग गई । बताया जा रहा है कि ट्रेजरी ऑफिस की आग  में महिला एवं बाल विकास विभाग के ऑफिस सहित अन्य चार विभागों के ऑफिस भी आग की चपेट में आये हैं। प्रथम द्रष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है।
कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय व स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में गुरुवार को हुई अग्नि दुर्घटना की जाँच के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने चार सदस्यीय दल गठित किया है। उन्होंने जाँच के लिये बिंदु निर्धारित कर दिए हैं। साथ ही पाँच दिवस के भीतर जाँच प्रतिवेदन माँगा है। 
सुबह आग की सूचना मिलते ही तत्काल कलेक्टर रुचिका चौहान सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और प्रशासनिक अधिकारीयों की मौजूदगी में ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने  में लगी रही। आग का कारण ट्रेजरी ऑफिस के पास लगी डीपी में ब्लास्ट होना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण अग्नि दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर रुचिका चौहान तत्काल मौके पर पहुँची। उन्होंने  अग्नि दुर्घटना से प्रभावित कोषालय , महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ अन्य विभागों के कार्यालयों का निरीक्षण किया। अग्नि दुर्घटना के कारण कोई क्षति नहीं हुई है। कलेक्टर ने इस घटना के कारणों की जांच के आदेश  दिए हैं। अग्नि दुर्घटना शॉर्ट सर्किट के कारण होना बताई गई है।
अपर जिला दण्डाधिकारी  टीएन सिंह ने बताया कि जाँच दल में संयुक्त कलेक्टर  संजीव जैन, नगर निगम के फायर ऑफीसर उमंग प्रधान, कार्यपालन यंत्री ईएण्डएम स्वाति राजपूत व सहायक यंत्री विद्युत सुरक्ष आरएस वैश्य को शामिल किया है। 

⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠
जाँच के लिये ये बिंदु निर्धारित किए हैं

⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠
जाँच के लिये जो बिंदु निर्धारित किए गए हैं उनमें अग्नि दुर्घटना का मूल कारण व अग्नि दुर्घटना सर्वप्रथम कहां से शुरू हुई, घटना से कितनी शासकीय सम्पत्ति प्रभावित हुई, क्या मुख्य पॉवर सप्लाई में देखरेख के अभाव की वजह से दुर्घटना घटित हुई, क्या विद्युत वितरण कंपनी द्वारा संधारण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई, क्या अग्नि दुर्घटना के दौरान कोई व्यक्ति घायल हुए, अग्नि दुर्घटना से संभावित नुकसान की जानकारी, घटना के लिये कौन-कौन जिम्मेदार है आदि बिंदु शामिल हैं। साथ ही जाँच के दौरान सामने आईं परिस्थितियों के अनुसार भी जाँच के बिंदु निर्धारित किए जा सकेंगे।