
ग्वालियर। मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के हाल ही में बने 75 नवीन सदस्यों को सदस्यता ‘प्रमाण-पत्र’ का वितरण आज बुधवार को ‘चेम्बर भवन’ में आयोजित एक कार्यक्रम में किया गया। नये सदस्यगणों को "सदस्यता प्रमाण-पत्र" के साथ- MPCCI-लैपल पिन सहित संस्था द्वारा प्रकाशित ‘अर्थवार्ता’ व "रेलवे समय-सारणी" का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने स्वागत भाषण में, संस्था द्वारा व्यापारिक-औद्योगिक हित को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से नवीन सदस्यों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल एवं पूर्व उपाध्यक्ष- पारस जैन सहित कार्यकारिणी सदस्य-सर्वश्री संजीव अग्रवाल, महेन्द्र साहू, मुकेश सांघी, अरुण कुमार गुप्ता, सुशांत सिंघल, धर्मेन्द्र जैन, संजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, रामकुमार गोयल व बृजेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।