अपना शहर

कार्य में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस ; पांच लेवल-01 अधिकारी एवं सम्पत्तिकर वसूली में लापरवाही पर 02 सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी एवं पांच कर संग्रहक पर गिरी गाज

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा में सामने आया है कि सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में नगर निगम ग्वालियर काफी पीछे है

ग्वालियर। सीएम हेल्प लाइन पर आने वाली शिकायतें के निराकरण में लापरवाही बरतने पर पांच लेवल-01 अधिकारी एवं सम्पत्तिकर वसूली में लापरवाही पर 02 सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी एवं पांच कर संग्रहक को कारण बताओ नोटिस जारी किए है। 

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के जारी आदेशानुसार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा के दौरान सीवेज से संबंधित शिकायतें लेवल-01 स्तर पर लंबित है। जिस कारण सीएम हेल्पलाइन की रैंकिंग में नगर निगम ग्वालियर काफी पीछे है। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण किए जाने में रूचि नहीं लेने पर उपयंत्री सीवर सेल लेवल-01 अधिकारी सीएम हेल्प लाइन राजेश शर्मा, राजेश रत्नाकर, सूरज सिंह जादौन एवं प्रभारी उपयंत्री सीवर सेल लेवल-01 अधिकारी सीएम हेल्पलाइन  कपिल कुशवाह,  रामसेवक शाक्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा अपना स्पष्टीकरण अंदर 3 दिवस में अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करें।

इसके साथ ही वित्तीय वर्ष में सम्पत्तिकर वसूली लक्ष्य के अनुरूप नहीं करने पर सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी क्षेत्र क्रमांक 02 एवं 03 सतेन्द्र राजौरिया, सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी क्षेत्र क्रमांक 09 एवं 10 शशिकांत शुक्ला, कर संग्रहक वार्ड 20 वृन्दावन माहौर, कर संग्रहक वार्ड 27  हेमसिंह जाटव, कर संग्रहक वार्ड 21 राजेश यादव, कर संग्रहक वार्ड 40  विकास श्रीवास्तव, कर संग्रहक वार्ड 12 अंकुर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तथा इनसे अपना स्पष्टीकरण  3 दिवस में अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करने को कहा है । साथ ही स्पष्ट किया है कि नियत अवधि में कोई उत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 

इसके साथ ही नोडल अधिकारी राजस्व के जारी आदेशानुसार राजस्व समीक्षा बैठक में बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने पर राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्र.- 17  आशीष सोन, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 12 कपिल पाण्डे एवं राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 16  आभा देशमुख को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही दुकान, पीढी, चबूतरे की बकाया राशि लक्ष्य के अनुसार वसूल नहीं करने पर राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 02 देवेन्द्र जाटव,  राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 03  प्रदीप दोहरे, राजस्व कर संग्रहक क्षेत्र क्रमांक 16  आभ देशमुख, राजस्व कर संग्रहक आशीष सोन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। 

इसके साथ ही साथ ही उपायुक्त स्वास्थ्य  अमर सत्य गुप्ता के जारी आदेशानुसार व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से समस्त जेडएचओ को स्वयं मय स्टाफ के रात्रि 12 बजे के जियो टैग फोटो व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रेषित करने के लिए आदेशित किया था परन्तु इस आदेश की अवहेलना की गई एवं स्वयं अनुपस्थित रहने तथा कार्यों में लापरवाही बरतने पर जेडएचओ जोन क्र.-01 मनोज खरे (नियमित), जेडएचओ जोन क्रमांक-02  भगवानदास छात्रे, जेडएचओ जोन क्रमांक-03 राजेश भारती (नियमित),  जेडएचओ जोन -04  रवि करोसिया (विनियमित), जेडएचओ जोन क्रमांक-07 राजेन्द्र करोसिया (नियमित), जेडएचओ जोन क्रमांक-10  राकेश करोसिया (नियमित), जेडएचओ जोन क्रमांक-12  राजेश नरवारे (नियमित), जेडएचओ जोन क्रमांक-13 श्री जीतू जादौन (नियमित), जेडएचओ जोन क्रमांक-14 राकेश करोसिया (नियमित), जेडएचओ जोन क्रमांक-20 मनोज खरे (नियमित), जेडएचओ जोन क्रमांक-22  राजेन्द्र डागोर (नियमित) को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही अपना स्पष्टीकरण  2 दिवस में अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है । नियत अवधि में कोई उत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।