
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर की स्वामित्व की विभिन्न स्थानें पर स्थित दुकानों को 30 वर्ष की लीज पर लेने के लिए टेंडर क्रय करने एवं टेंडर डालने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित है।
उपायुक्त राजस्व ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर की स्वामित्व की विभिन्न स्थानें पर स्थित दुकानों को 30 वर्ष की लीज पर लेने के लिए टेंडर क्रय करने एवं टेंडर डालने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 निर्धारित है। जिसमें गजराजा स्कूल के पास स्थित दुकानें प्रथम तल पर एक दुकान 13.78 वर्ग मी, द्वितीय तल पर 08 दुकानें 13.78 वर्ग मी. से 17.94 वर्ग मी तक। सागरताल मछली मंडी मार्केट स्थित दुकानें भूतल पर 06 दुकान 9.29 वर्ग मी। आवा महाराज की गली दाल बाजार स्थित मार्केट की दुकानें भूतल पर 08 दुकान 8.57 वर्ग मी. से 10.8 वर्ग मी तक। खुर्जेवाला मोहल्ला मार्ग स्थित दुकान भूतल पर 01 दुकान 7.8 वर्ग मी एवं नौगजा रोड विकलांग मार्केट स्थित दुकान भूतल पर 01 दुकान 13.94 वर्ग मी है।
दुकान लेने हुत इच्छुक व्यक्ति दुकानों की विस्तृत जानकारी mptenders.gov.in अथवा नगर निगम मुख्यालय सिटी सेंटर स्थित राजस्व कक्ष क्रमांक 06 में प्राप्त कर सकते हैं।
उपायुक्त सतपाल सिंह को अतिरिक्त प्रभार;संविदा यंत्री की नियुक्ति समाप्त
अधीक्षण यंत्री (संविदा) अतिबल सिंह की संविदा नियुक्ति 14 मार्च 2025 को समाप्त होने पर डॉ. यादव को सौंपे गए समस्त दायित्व आगामी आदेश होने तक उपायुक्त डॉ. सतपाल सिंह चौहान को सौंपे गए हैं ।
अपर आयुक्त के जारी आदेशानुसार अधीक्षण यंत्री (नियमित) डॉ. अतिबल सिंह यादव के रिक्त पद के विरूद्ध संविदा पर 01 वर्ष के लिये नियुक्त किया था। यह अवधि दिनांक 14 मार्च 2025 को समाप्त हो चुकी है। ऐसी स्थिति में अधीक्षण यंत्री (संविदा) को सौंपे समस्त दायित्व आगामी अन्य आदेश होने सडकसडतक उपायुक्त सतपाल सिंह चौहान को सौंपे गए है।
सडक पर गोबर डालने पर भैंस डेयरी संचालक से जुर्माना वसूला
स्वच्छ ग्वालियर अभियान के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही शहर में गंदगी करने वाले एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वाले एवं रेड स्पॉट करने वाले लोगों को समझाइश के साथ ही नहीं मानने पर जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता के निर्देशन में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्वालियर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके चलते आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर गंदगी करने वाले दुकानदारों एवं आमजनों पर नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जा रहा है । जिसके तहत सोमवार को ग्वालियर विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में वार्ड 6 जहांगीर कटरा लधेडी में भैंस डेयरी द्वारा गोबर सडक पर फेंकने पर संबंधित भैंस डेयरी संचालक पर 2000 रूपये का जुर्माना किया गया। इसके साथ ही दुकानदारों द्वारा सडक पर गंदगी फैलाने एवं अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने पर 1200 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मनीष श्रीवास, जेडएचओ भगवान दास एवं डब्ल्यूएचओ , सहायक बाबा उपस्थित रहे। इसके साथ ही ग्वालियर पूर्व विधानसभा में स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में वार्ड 25 में दुकानदारों द्वारा सडक पर गंदगी फैलाने पर 4000 रूपये का जुर्माना वसूला । कार्रवाई के दौरान फ्लाइंग स्क्वायड टीम के प्रभारी करन टॉक, डब्ल्यूएचओ आदि निगम का अमला उपस्थित रहा ।