
ग्वालियर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने रविवार को बैसली नदी पर पहुँचकर "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत पौधरोपण किया तथा बैसली नदी का भ्रमण किया । इस मौके पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य ने बैसली नदी किनारे की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर नदी पर ऑक्सीजन जॉन, योगा पार्क, रामघाट एवं कृष्णा घाट बनाए जाने के अभियान को समाज के लिए प्रेरणादाई बताते हुए कारसेवकों को बधाई दी । उन्होंने बैसली नदी पर किए गए जल संरक्षण एवं पर्यावरण अभियान को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि जिस प्रकार हमारे शरीर के अंदर कोशिकाएं रक्त का संचार कर शरीर को स्वस्थ रखती हैं उसी प्रकार नदी, तालाब, बांध धरती माँ की धमनियां हैं, यह भी भारत माता द्वारा प्रदत्त प्रकृति को स्वस्थ रखती है । उन्होंने कारसेवकों से कहा आने वाली पीढ़ी के लिए चलाए जा रहे जन अभियान में... मै एक कारसेवक की भूमिका में आपके साथ हूँ इस अभियान को सरकार एवं प्रशासन से चर्चा कर अंजाम तक पहुँचाया जाएगा।
इस अवसर पर गत दिवस नदी अभियान से जुड़े कारसेवक रामसेवक श्रीवास्तव के निधन पर उनकी याद में एक वृक्ष लगाकर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, समाजसेवी केशव पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव सिंह यादव, मुकेश दुबे, पार्षद बृजेश श्रीवास, अजय श्रीवास्तव, डीके शर्मा, विद्या देवी कौरव, बैजनाथ घुरैया, उदय सिकरवार, मोहन बाथम, राजेन्द्र मुदगल, प्रशांत पाठक, मोनू कंसाना, डॉ सीबी शर्मा, महेश कौरव, भरत तिवारी, सुरेश मोगिया, भूपेंद्र गुर्जर, उपेंद्र यादव, राघवेंद्र थापक, नितेश भदौरिया, सुजान सिंह, अर्जुन कुशवाह, रूबी सिंह, लक्ष्मण परिहार, बंटी शर्मा, अमर सिंह बघेल सहित कई कारसेवक मौजूद थे ।।