स्पोर्ट्स

होली की भाई दूज पर हर साल होने वाले ग्वालियर ग्रामीण विस के ग्राम शालूपुरा के विराट दंगल में पहलवानों ने दिखाया

शालूपुरा के वार्षिक विराट दंगल में मुख्य अतिथि गिर्राज सिंह ने विजेता शालूपुरा केसरी को ईनाम नगद राशि 11,000/ ग्यारह हजार रूपए भेंट की

ग्वालियर। होली के पावन पर्व भाईदूज वाले दिन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम वार्ड 66 ग्राम शालूपुरा में कुश्ती प्रतियोगिता "विराट दंगल" का भव्य आयोजन बीते रोज शनिवार को किया गया।

ग्राम शालूपुरा के वार्षिक विराट दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला मंत्री गिर्राज सिंह गुर्जर ग्वालियर ग्रामीण विशेष रूप से मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि गिर्राज सिंह द्वारा शालूपुरा दंगल कमेटी को नगद राशि 11,000/ ग्यारह हजार रूपए भेंट की। उनके द्वारा फाइनल मुकाबले के पहलवानों का हाथ मिलवाया और खिताबी जंग की शुरूआत हुई। इस मौके पर गिर्राज सिंह गुर्जर ने कहा कि पहलवान का व्यक्तित्व एक आदर्श व्यक्तित्व होता है, जिसको प्रत्येक युवा को अपने जीवन में उतारना चाहिए और पहलवान जिस प्रकार अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहता है , उसी प्रकार युवा पीढ़ी को भी सजग रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा समय समय पर   ऐसेkhelo के आयोजन होते रहने चाहिए।

इस अवसर पर गुर्जर द्वारा समस्त वार्डवासियों और पहलवानों से भेंट की और दंगल आयोजन समिति का आभार जताया।जताया।