अपना शहर

डीआरपी लाइन से होली खेलकर लौटे पुलिस कर्मियों और गुमटी संचालक के बीच हुआ विवाद , पीड़ित की बहन ने पुलिस पर एक तरफ़ा कार्रवाई के आरोप लगाए हैं

कंपू थाना क्षेत्र के 1000 बिस्तर अस्पताल के सामने का मामला, थाने का स्टाफ सिविल ड्रेस में किराना गुमटी संचालक से फ्री में सिगरेट गुटका आदि मांग कर रहे थे

ग्वालियर। शहर की डीआरपी लाइन से होली का हुड़दंग मचाकर लौटे पुलिसकर्मी 1000 बिस्तर अस्पताल के सामने किराना स्टोर संचालक से झगड़ गए l कंपू थाने का स्टाफ सिविल ड्रेस में किराना स्टोर संचालक से फ्री में सिगरेट गुटका आदि की मांग कर रहे थे। किराना स्टोर संचालक के मना करने के बाद कंपू थाने के हवलदार ने झगड़ा शुरू कर दिया l इतना ही नहीं किराना स्टोर संचालक और कंपू थाने के थाना प्रभारी के बीच भी झगड़ा हुआ, इस बीच किराना स्टोर संचालक और हवलदार  तोमर और दरोगा के बीच लात- घूसे भी चले l जिसके बाद  वर्दी का रौब दिखाते हुए और अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए पुलिस ने किराना स्टोर संचालक को गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया । वही सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में किराना स्टोर संचालक की बहन का आरोप है कि सिविल ड्रेस में पुलिस का रौब दिखाकर फ्री में सामान लेना चाह रहे थे कंपू थाने के पुलिसकर्मी। उन्होंने मीडिया को बताया कि इसी बात को लेकर  झगड़ा हुआ था । उन्होंने कहा पुलिस अब एक तरफा कार्रवाई कर रही है।

किराना की गुमटी पलटी, सामान तहस-नहस किया

 पीड़ित गुमटी संचालक की बहन रिंकी कुशवाह ने मीडिया के सामने पुलिसकर्मियों पर किराना स्टोर संचालक की गुमटी को पलटने की बात भी कही है और साथ ही पुलिस द्वारा सामान तहस-नहस करने का आरोप भी कम्प थाना प्रभारी सहित अधीनस्थ पुलिसकर्मी पर लगाए हैं ।