
ग्वालियर/श्योपुर। स्पेशल टास्क फोर्स यूनिट ग्वालियर एवं स्टेट टाईगर स्ट्राईकर फोर्स यूनिट शिवपुरी के संयुक्त अभियान में वन्य प्राणी चीतल व सांभर के सींग, एक जंगली जिंदा खरगोश तथा बुलेरो सहित दो आरोपी गिरफ्तार करने में स्पेशल टास्क फोर्स ग्वालियर को बड़ी सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार विशेष पुलिस महानिदेशक मप्र एसटीएफ पंकज श्रीवास्तव ने वन्य प्राणी संरक्षण के लिए वन्य प्राणियों के शिकार करने वाले एवं अंगों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, जिसके अनुपालन में राजेश सिंह भदौरिया एसपी एसटीएफ ग्वालियर के मार्गदर्शन में संजीव कुमार तिवारी उप पुलिस अधीक्षक इकाई प्रभारी एसटीएफ ग्वालियर के निर्देशन में 06 सदस्यीय एक टीम का गठित की गयी थी।
ग्वालियर एसटीएफ टीम एवं स्टेट टाईगर स्ट्राईकर फोर्स यूनिट शिवपुरी की संयुक्त टीम को श्योपुर जिले के कूनो अभ्यारण में वन्य प्राणियों के शिकार कर उनके अंगों की तस्करी कर रहे आरोपियों के खिलाफ बीते दिनों मंगलवार 11 मार्च को दबिश कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। संयुक्त अभियान में एसटीएफ टीमों को मुखबिर की पिन पॉइंट सूचना पर बस स्टैण्ड श्योपुर के पास एक बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी-06-बीए-0660 के साथ ऋषिकेश मीणा पिता देवीलाल मीणा-36 वर्ष, निवासी ग्राम कनरदा, थाना करनपुर, जिला करौली, राजस्थान एवं महिला आरोपी सखी आदिवासी पली टिंकल आदिवासी 27 वर्ष, निवासी-कस्बा लिखारा, पुलिस थाना अगरा जिला श्योपुर को घेराबंदी कर उनके कब्जे से 11 सींग (चीतल/सांभर), 01 जंगली जिंदा खरगोश मय बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी-06-बी ए-0660 के बरामद की गयी। जिसमें अग्रिम कार्यवाही सामान्य वनमण्डल जिला श्योपुर द्वारा की जा रही है।
इस कार्यवाही में एसटीएफ इकाई ग्वालियर के प्रधान आरक्षक नरेन्द्र शर्मा, आरक्षक रवि गोले, आरक्षक रवि कछवारे, आरक्षक कपिल यादव, आरक्षक अरविन्द्र प्रजापति एवं आरक्षक चालक काजी जावेद की अहम भूमिका रही है।है।