
भोपाल। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को उपनगर ग्वालियर के वार्ड 16 में प्रस्तावित निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन किया। इस मौके पर उन्होंने ग्वालियर को स्वच्छ, सुन्दर, प्रदूषण मुक्त और नशा मुक्त बनाने पर जोर दिया। मंत्री तोमर ने कहा कि जेसी मिल मजदूरों का हक जल्द मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि जहां स्वच्छता होती है, वहां लक्ष्मी का वास होता है। आज इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है और यही वजह है कि वहां मां लक्ष्मी की कृपा बरस रही है। हमें ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर एक बनाना है। उन्होंने कहा जल्द ही जेसी मिल के मजदूरों का सपना साकार होने जा रहा है। उन्हें उनका हक मिलेगा।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने बिरलानगर में 100 बिस्तर वाले प्रसूति गृह के शीघ्र निर्माण कार्य पूरा होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया यहां जल्दी ही बाउंड्रीवॉल बनाई जाएगी और इस मैदान का उपयोग गरीब परिवारों के विवाह समारोह आदि के लिए किया जाएगा। साथ ही ओपन जिम बनाने की भी योजना है। इससे हमारे नौजवान स्वस्थ रहेंगे। मंत्री तोमर ने बताया कि अब रेशम मिल इलाके में पानी की किल्ल्त नहीं रही है। आज स्थितियां बदल गई हैं। इस क्षेत्र में स्कूल भी बनकर तैयार हो गया है।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड 16 में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। उन्होंने रेशम मिल चौराहे पर 8 लाख की लागत से निर्मित सीसी रोड, रेशम मिल क्षेत्र में पानी की टंकी के नीचे 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सीसी रोड और तिकोनिया पार्क न्यू कॉलोनी नम्बर-1 में 6.50 लाख की लागत से निर्मित होने वाली गलियों के निर्माण कार्य का भूमि-पूजन किया।
ऊर्जा मंत्री ने अपने सरकारी कार्यालय में मुलाकात करने आई क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को अपने ग्वालियर रेसकोर्स रोड स्थित सरकारी कार्यालय में जनसुनवाई कर समस्याओं का निराकरण किया। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश देते हुए समस्याओं का निदान निर्धारित समय सीमा में करने की बात कही। ऊर्जा मंत्री ने जनसुनवाई में आई जरुरतमंद महिलाओं को तत्काल राशन दिलाने और वृद्धजनों की वृद्धावस्था पेंशन तथा मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए।
ऊर्जा मंत्री तोमर ने मुलाकात करने आए लोगों को आश्वस्त किया कि यह सेवक किसी भी परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इस दिशा में सरकार प्रयत्नशील है।
मंत्री तोमर ने एक-एक आवेदक के पास जाकर उनकी समस्याएँ सुनीं और सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मोबाइल फोन से संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए समस्याओं के निराकरण में किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की हिदायत दी। उल्लेखनीय है कि ऊर्जा मंत्री तोमर द्वारा आमजन की बिजली, पानी व राशन से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए जनसुनवाई की जाती है।
राजकुमार से 6 दिन पूर्व किया वायदा निभाया
ऊर्जा मंत्री ने शनिवार को जनसुनवाई के दौरान राजकुमार शर्मा से 6 दिन पूर्व किया वायदा निभाया। उन्होंने 6 दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान विकलांग राजकुमार शर्मा से मुलाकात की थी। राजकुमार ने ऊर्जा मंत्री से ई-ट्राईसाइकिल देने का आग्रह किया था। शनिवार को ऊर्जा मंत्री तोमर ने राजकुमार को न केवल ई-ट्राई साइकल प्रदान की बल्कि बैंक में खाता खुलवाने के लिए एक हजार रुपए की नकद सहायता भी की, ताकि राजकुमार शर्मा की विकलांग पेंशन का लाभ दिलाया जा सके। ई-ट्राइसाइकिल मिलने से प्रफुल्लित राजकुमार ने ऊर्जा मंत्री को आशीर्वाद देकर आभार जताया।