बिजनेस

सेंटर फॉर एग्री बिजनेस इंक्यूवेशन एवं इंटरप्रेन्योरशिप केन्द्र का संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण, केन्द्र के कार्यों को सराहा

कृषि विवि में स्थापित इस केन्द्र में स्टार्टअप / कंपनी स्थापना में सहयोग, आइडिया, युवाओं को शासकीय स्कीमों से जोड़ना, कानूनी सलाह व मार्गदर्शन, कृषि विशेषज्ञों द्वारा बिजनेस में सहयोग, मार्केटिंग में सहायता के साथ ही अन्य कार्य किया जा रहा है


ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय एवं राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा स्थापित सेंटर फॉर एग्री बिजनेस इंक्यूवेशन एवं इंटरप्रेन्योरशिप केन्द्र का संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने बीते रोज अवलोकन किया। उन्होंने कृषि से जुड़े हुए उत्पादों पर किए जा रहे नए-नए प्रयोगों के संबंध में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। 
ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि में स्थापित इस केन्द्र में स्टार्टअप / कंपनी स्थापना में सहयोग, आइडिया चुनने में मदद, कृषि उत्पाद समूहों के गठन एवं संचालन में सहायता, युवाओं को शासकीय स्कीमों से जोड़ना, कानूनी सलाह व मार्गदर्शन, बिजनेस मेंटरशिप, कृषि विशेषज्ञों द्वारा बिजनेस में सहयोग, मार्केटिंग में सहायता के साथ ही युवाओं को काम करने के लिये ऑफिस में को-वर्किंग स्पेस प्रदान करने के साथ ही बैकवर्ड लिंकेज और फारवर्ड लिंकेज का कार्य किया जा रहा है।

इस केंद्र से जुड़े समूहों द्वारा अनेक उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं। इनके द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों से युवाओं को आर्थिक संबल मिल रहा है। इसके साथ ही अन्य युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने केन्द्र में कार्य कर रहे युवाओं से उनके उत्पाद के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी के क्षेत्र में ग्वालियर में और कार्य करने की संभावना है। ऐसे युवा जो इस क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे युवाओं को शासकीय योजनाओं के साथ-साथ अन्य प्रकार का सहयोग भी उपलब्ध कराया जायेगा।

सेंटर में कार्य कर रहे समूहों ने अपने-अपने कार्य के संबंध में संभागीय आयुक्त को जानकारी दी। समूहों के कार्यों की उन्होंने प्रशंसा की इसके साथ ही सेंटर द्वारा युवाओं को दिए जा रहे मार्गदर्शन पर भी उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। इसके साथ ही शहर के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करने का कार्य करने की बात कही।

नर्सरी का भी किया अवलोकन 
आयुक्त ने उद्यानिकी विभाग द्वारा ग्राम बेहटा में हाईटेक नर्सरी निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने  अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उद्यानिकी विभाग की नर्सरी का कार्य तेजी के साथ पूर्ण किया जा, ताकि ग्वालियर-चंबल संभाग के किसानों को इसका लाभ मिल सके।