
ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता वर्ष 2024 में लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग, दिव्यांग वर्ग, महिला वर्ग, जूनियर वर्ग,सब जूनियर वर्ग में जमकर मुकाबले हुये। जिसमें चैंपियन ऑफ चैंपियन की सूची इस प्रकार है।
गुलशन मांझी - पुरुष यूथ वर्ग, दिवाकर सिंह जादौन- सब जूनियर वर्ग, आशा कुमार -महिला वर्ग, अरविंद रजक -दिव्यांग वर्ग , अमित गोयल -जूनियर वर्ग में विजेता रहे हैं।
ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडे ने बताया कि समस्त विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय पंजा कुश्ती प्रतियोगिता वर्ष 2024 इंदौर 15 दिसंबर को शामिल होंगे । इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी शर्मा एवं वर्ल्ड चैंपियन मनीष कुमार ने किया। वहीं प्रतियोगिता के न समापन पर ग्वालियर के एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने किया एवं विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण भी किया।
पुरस्कार वितरण और समापन समारोह में संस्था के सचिव डॉक्टर आदित्य भदोरिया, कोषाध्यक्ष ठाकुर योगेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष हर्ष ओबेरॉय ,कोच मनीष कुमार, सदस्य दीपक जामौर एवं आशीष ओबेरॉय उपस्थित थे।