बिजनेस

“CGST ने प्रत्येक राज्य में बनाई शिकायत निवारण समिति; प्रदेश समिति में चेम्बर अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल को सदस्य मनोनीत किया

प्रदेश में सीजीएसटी शिकायत निवारण समिति के गठन के बाद इस समिति की पहली बैठक 22 नवम्बर को भोपाल में होगी

ग्वालियर। कार्यालय मुख्य आयुक्त, सीजीएसटी, केन्द्रीय उत्पाद शुल्क एवं सीमा शुल्क भोपाल जोन द्वारा  08 नवम्बर 24 को जारी परिपत्र में मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल को CGST मध्यप्रदेश की शिकायत निवारण समिति में सदस्य मनोनीत किया गया है ।

ज्ञात रहे अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क व सीजीएसटी,भारत सरकार द्वारा देश के प्रत्येक राज्य में सीजीएसटी शिकायत निवारण समिति का गठन किया है । इस समिति की प्रथम बैठक  22 नवम्बर ,2024 को भोपाल में आयोजित की गई है ।

प्रदेश की शीर्ष व्यापारिक-औद्योगिक संस्था MPCCI के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल को इस प्रदेश स्तरीय समिति में सदस्य मनोनीत किए जाने पर संस्था के संयुक्त अध्यक्ष हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, भारत सरकार के प्रति आभार व धन्यवाद व्यक्त किया है।है।