
ग्वालियर। भारत स्काउट गाइड की संभागीय रैली का मंगलवार को ग्वालियर में 700 स्काउट गाइड की उपस्थिति व बैंड की धुन पर आकर्षक मार्चपास्ट से आगाज हुआ। छोटे-छोटे स्काउट गाइड का अनुशासन व सेवा का जज्बा देखकर जिला कलेक्टर रूचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह भी अभिभूत हो गए और तेज धूप व गर्मी की परवाह न कर बच्चों के बीच बैठकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से सीधी बात की, और उनके सवालों के जबाब भी दिये।
कलेक्टर ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि आप भारत स्काउट जैसे महत्वपूर्ण संगठन के सदस्य है, जो हमें अनुशासन, संस्कार व देशभक्ति के साथ सेवा का पाठ सिखाता हैं। उन्होंने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है आप यहां से संस्कार, अनुशासन व सेवा का पाठ ग्रहण करके अपने जीवन में तय लक्ष्य को प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि स्काउट शिविरों से बच्चों को जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
कलेक्टर रूचिका चौहान ने अपने बचपन के दिन याद करते हुये कहा कि वह स्वयं बास्केट बाल की खिलाडी रहीं हैं और पहली बार अपने घर से रेल की सामान्य श्रेणी में यात्रा कर बास्केट बाल खेलने गई थी। उन्होने कहा कि शिविरों में कम सुविधाओं में जीवन जीने की कला सीखने को मिलती है। शिविर अनुशासन की पाठशाला भी होते हैं। कलेक्टर ने कहा कि युवा अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए समर्पित होकर प्रयास करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा कि यहां शिविर में एक नई उर्जा का संचार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि बच्चों को बर्दी अनुशासन सिखाती है। इन शिविरों से अनुशासन जाग्रत हो जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चों ने सही संगठन को समय पर चुना है। यह संगठन देश का प्रतिष्ठित संगठन है, यह नई उर्जा का प्रसार करेगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिविर के अनुभव को यहां आए युवा भूलेंगे नहीं यह शिविर जिंदगी में सफल बनाने उर्जा देते है। उन्होंने कहा बच्चे यहां पर जो कर रहे हैं उसे अपने जीवन में भी फाॅलो करें। एसपी ने कहा कि वह स्वयं भी स्काउट से जुड़े रहे हैं।
इससे पूर्व जिला चीफ कमिश्नर बृजेन्द्र सिंह लालजी ने कहा कि हमारे स्काउट गाइड ने पूरे मध्यप्रदेश में सेवा के क्षेत्र में अग्रणी उपलब्धि हासिल की है। सहायक जिला कमिश्नर विनय अग्रवाल ने भी उदबोधन दिया। उन्होंने स्काउट अध्यक्ष व कलेक्टर रूचिका चौहान से प्रशिक्षण केन्द्र की बाउण्ड्रीवाल व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से नयागांव में पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग रखी। जिस पर दोनों अधिकारियों ने शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया।
राज्य उपाध्यक्ष तरूण अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। स्काउट जिला सचिव सुरेन्द्र सिंह भदौरिया ने आभार प्रदर्शन किया और कहा कि स्काउट रैली के लिये ग्वालियर ने मध्यप्रदेश में सबसे पहला आयोजन कर अग्रणी शुरूआत की है। कार्यक्रम का संचालन एएसओसी शंकर सिंह ने किया।
जिला कलेक्टर रूचिका चौहान को स्काउट स्कार्फ सविता भाटिया व पुलिस अधीक्षक को विनय अग्रवाल ने पहनाकर सम्मान किया। अंत में कलेक्टर रूचिका चौहान व पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को चीफ कमिश्नर बृजेन्द्र सिंह जादौन लालजी, उपाध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता, रामेश्वर दयाल सिंघल, सुधीर अग्रवाल, रेशु राजावत, सचिव सुरेन्द्र सिंह, अजय मिश्रा, मदनमोहन गुप्ता ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, मदनमोहन गुप्ता, सुरेशचंद्र शर्मा, आशा सिंह, साधना अग्निहोत्री, प्रदीप सिंह जादौन, एसडी उपाध्याय, आदेश द्विवेदी, संगीता आर्य, शर्मिष्ठा जगताप, प्रताप माहौर, सुजीत जैन, प्रीतम गोयल, मुनेश कुशवाह, राकेश आर्य, निधि मुदगल, सुगंधा गोलवलकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
लायंस क्लब आफ ग्वालियर ने कैप बांटी
भारत स्काउट गाइड शिविर में लायंस क्लब आफ ग्वालियर ने स्काउट रैली में भाग ले रहे 600 स्काउट गाइड व उनके प्रशिक्षकों को कैप वितरित की। सबसे पहली कैप कलेक्टर रूचिका चैहान व एसपी धर्मवीर सिंह को दी और उनसे बच्चों को कैप भी दिलवाई। इस मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, सचिव राघवेन्द्र अवस्थी, सुनील कोहली, आरडी सिंघल, राजीव वैश्य, आशीष जैन को स्काउट की ओर से कलेक्टर रूचिका चौहान व एसपी धर्मवीर सिंह ने स्मृति चिन्ह भी भेंट किये।