लाइफस्टाइल

हस्तिनापुर थाना के समझौते वाले हनुमानजी की महिमा;₹ 65 लाख तक का विवाद घंटों में सुलझे,

छोंदी गाँव के गुर्जर समाज में दो पक्षों में सालों पुराने संघर्ष को समझौते वाले हनुमान के सामने पुलिस ने चंद घंटों में सुलझाया, पुलिस ने दोनों पक्षों के बैठकर भोजन करवाया

ग्वालियर पुलिस का एक ऐसा थाना है, जहां पुलिस की मदद भगवान करते हैं और पीड़ित परिवारों को न्याय देते हैं। थाना हस्तिनापुर में बरगद के पेड़ के नीचे बैठे हनुमान जी जिन्हें संकट मोचन भी कहा जाता है। अब संकट मोचन  का एक नया नाम प्रसिद्ध हो गया है समझौते वाले हनुमान जी…यहाँ हस्तिनापुर थाने के अंदर जाने से पहले हनुमानजी के दर्शन होते हैं। पुलिस के पास पारिवारिक, संपत्ति या ज़मीनी विवाद आते हैं तो पुलिस दोनों पक्षों को समझौते वाले हनुमान जी की चौखट पर बैठाती है और दोनों पक्षों से चर्चा करती है। न्याय की बात करने वाले लोग बाबा के दरबार में सच का साथ देते हुए समझौते की ओर चल देते हैं। ऐसे कुछ मामले जो बड़े दिलचस्प थे और समझौते वाले बाबा के दरबार में तत्काल सुलझ गए।