
ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है। यह इंटरनेशनल मुकाबला ग्वालियर में बने नए स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया और बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी ग्वालियर पहुंच गए हैं। बांग्लादेश टीम को सिटी सेंटर होटल रेडिसन, टीम इंडिया को होटल ऊषा किरण पैलेस में ठहराया गया है।
टेस्ट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को क्लीन स्वीप मात देने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों को पूरी उम्मीद है कि भारतीय टीम ग्वालियर में भी अपना जलवा दिखाएगी। लेकिन मौसम का मिजाज कुछ ठीक नहीं है, कुछ दिन पहले ही मैदान में पानी भर गया था। वहीं कई संगठन विरोध भी कर रहे हैं, अब सुरक्षा और पिच के लिए पुख्ता इंतजाम करने की बात प्रशासन ने की है।
हिंदूवादी संगठनों के मैच का विरोध को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किये जा रहे हैं। साथ ही बरसात को ध्यान में रखते भी खास एहतियात बरत जा रहे हैं। मैच में बारिश रुकावट पैदा न करे इसलिए पिच के साथ पूरे ग्राउंड को कवर करने का इंतजाम भी किया गया है। वहीं यदि ग्राउंड कहीं गीला होता है, तो हीटर वाले फैन का उपयोग किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा इंतजामों को लेकर जिला पुलिस और प्रशासन GDCA-MPCA के साथ तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
सुरक्षा व्यवस्था कैसी है?
टीम और स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारियों चल रही है। ग्वालियर रेंज के IG अरविंद सक्सेना के मुताबिक टीमों के ठहरने और स्टेडियम की सुरक्षा व पार्किंग को लेकर भी ब्लूप्रिंट तैयार है। खेल प्रेमियों को स्वच्छ माहौल में खेल का आनंद लेने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। MPL क्रिकेट लीग के दौरान जो कमियां सामने आई थीं, उन्हें भी दूर किया जा रहा है।
2 हजार से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात
भारत बांग्लादेश मैच की सुरक्षा को लेकर दो हजार से ज्यादा जवान तैनात किए जा रहे हैं। ग्वालियर में मैच की सुरक्षा के लिए चार एसपी की मांग की गई थी, लेकिन ग्वालियर सहित दो एसपी ही मिले हैं। इसके अलावा 1500 अतिरिक्त जवान बाहर से आएंगे और एक हजार का पुलिस बल ग्वालियर से लगाया जा रहा है।
खिलाड़ियों काे होटल लाने और होटल पर सुरक्षा के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। इसके साथ ही दोनों टीम को होटल से स्टेडियम तक पहुंचाने वाली टीम में अफसर और जवान अलग से तैनात किए गए हैं, जिससे किसी प्रकार की गफलत न हो। स्टेडियम में जहां से खिलाड़ी मैदान में आएंगे और जाएंगे, उस मार्ग पर सुरक्षा के लिए अलग टीम तैनात रहेगी, जो मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले अपनी पोजिशन ले लेगी।
भारतीय टीम के स्टेडियम जाते समय यह रूट होगा बंद
यूकेपी, नदी गेट, मोतीमहल तिराहा, आकाशवाणी तिराहा, सूर्य नमस्कार चौराहा, गोले का मंदिर चौराहा, जलालपुर चौराहा, सागरताल चौराहा, मोतीझील चौराहा, शंकरपुर स्टेडियम।
इंदरगंज से नदीगेट होते हुए फूलबाग जाने वाले सभी वाहन इंदरगंज से डायवर्ड होकर रोशनी घर रोड, चेतकपुरी होते जा सकेंगे।इंदरगंज से आने वाले वाहन सभी वाहन ऊटपुल, राम मंदिर, छप्परवाला पुल होते हुए शिंदे की छावनी की ओर जा सकेंगे।
बहोड़ापुर तिराहा रेलवे क्रॉसिंग से मोतीझील की ओर जाने वाले वाहन का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस मार्ग पर केवल भारत एवं बांग्लादेश मैच का टिकिट होने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।जाएगा।