
तीन दिन की रिमझिम बारिश के बाद धूप निकलने के बाद ग्राउंड से कवर हटाने का काम शुरू किया है
ग्वालियर में छह अक्टूबर को होने जा रहे भारत-बांग्लादेश टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच को लेकर ग्वालियर हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील हो गया है। ग्वालियर में मैच को लेकर विरोध को देखते हुए इस बार कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है। दोनों टीमें दो अक्टूबर की शाम को ग्वालियर पहुँचने वाली है।
ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा। भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज के पहले मैच की सुरक्षा में 11 जिलों की पुलिस तैनात होगी।
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला ग्वालियर में बने नए शंकरपुर स्टेडियम में पहली बार होगा। हालांकि, इससे पहले ग्वालियर में खेल गए करीब एक दर्जन से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट मैच कै. रूपसिंह स्टेडियम में खेले गए हैं।
सोमवार को कानपुर में करीब ढाई दिन से कम समय में ही भारत ने दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को क्लीन स्वीप किया है। जिससे ग्वालियर के क्रिकेट फैंस का उत्साह चरम पर पहुँचकर पहले T-20 मैच को लेकर और बढ़ गया है। अब हर कोई टिकट को लेकर अपने परिचितों को फोन करके जुगाड़ में लगा है।
2 अक्टूबर को ग्लालियर आएंगी दोनों टीमें
भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट मैच को लेकर सुरक्षा का घेरा काफी पुख्ता रहेगा। दोनों टीम और मैच की सुरक्षा के लिए 11 जिलों से 714 पुलिस अधिकारी और जवान बुलाए गए हैं। दोनों टीम 2 अक्टूबर को ग्वालियर आ रही है। इससे पहले मंगलवार शाम तक फोर्स ग्वालियर पहुंचेगा। दरअसल पुलिस को सबसे बड़ा खुटका मैच का विरोध करने वालों से है। टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें 2 अक्टूबर की शाम को ग्वालियर पहुंचेंगी। इसके बाद 3 अक्टूबर को स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी। मैच को देखते हुए ग्वालियर हाई सिक्युरिटी जोन में तब्दील हो गया है। एयरपोर्ट से लेकर होटल और होटल से स्टेडियम तक के रास्ते में कड़ी सुरक्षा रहेगी। इसके अलावा मैच से पांच दिन पहले से ही पूरे शहर में बड़ी संख्या में जगह-जगह चैकिंग शुरू कर दी गई है।
पुलिस का फोकस स्टेडियम के रास्तों पर है
मैच का विरोध करने वाले स्टेडियम तक पहुंचने का प्रयास कर सकते हैं। इसलिए पुलिस का फोकस स्टेडियम के रास्तों पर है। बीते रोज एसपी आरके सगर ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं स्टेडियम के रास्ते और सभी मेन चौराहों पर पर्याप्त संख्या में बल रहेगा।किसी भी संदिग्ध स्टेडियम तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा। पुलिस उसे राउंडअप कर वहीं शंट करेगी।
11 जिलों की पुलिस रहेगी तैनात
इंदौर, भोपाल, राजगढ़, सागर, टीकमगढ, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर से 17 निरीक्षक, 66 उपनिरीक्षक, 404 हवलदार और सिपाही, 19 महिला उपनिरीक्षक, सूबेदार, 80 एएसआई ,हवलदार,सिपाही समेत यातायात के 137 एएसआई, एसआई समेत हवलदार और सिपाही तैनात होंगे।होंगे।
स्टेडियम तक कड़ी चेकिंग से होकर गुजरना होगा
मैच के दिन 6 अक्टूबर को दर्शकों को शंकरपुर तक स्टेडियम में पहुंचने के लिए कड़ी चेकिंग से गुजरना होगा। स्टेडियम में पहुंचने तक तीन बार टिकट चैक हो सकते हैं। करीब डेढ़ किमी पहले से ही चेकिंग पॉइंट लगाये जाएंगे । इसके बाद बीच में भी एक-दो जगह पर चेकिंग पॉइं बनाए जाएंगे। अंत में स्टेडियम के गेट पर अंतिम बार टिकट की जांच होगी।होगी।
छह घंटे में बिक गए थे सारे टिकट
ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच 1st- T20 मैच हो रहा है। इस मैच के टिकट शुक्रवार (20 सितंबर) को ऑनलाइन बेचे गए थे। बताया जाता है कि 6 घंटे में आम दर्शकों के सभी टिकट बिक गए। हालांकि, 6 हजार टिकट एमपीसीए ने अपने ऑफिशियल्स के लिए बचा कर रखें है। इस मामले में एमपीसीए का कहना है कि करीब 6 हजार सीटें वीआईपी के लिए खाली रखी गई हैं।