स्पोर्ट्स

Asian Hockey Champions : चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा भारत, सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से हराया

डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने साउथ कोरिया को हराकर फाइनल में एंट्री की, मंगलवार को भारत और चीन के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा

नईदिल्ली।  भारत एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है। सेमीफाइनल में भारत ने साउथ कोरिया को 4-1 से हराया। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल किए। मंगलवार को भारत और चीन के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की ये लगातार 6वीं जीत है। चीन में हुलुनबुइर के मोकी हॉकी ट्रेनिंग बेस में खेले गए सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने साउथ कोरिया को हराकर फाइनल में एंट्री की।

कप्तान हरमनप्रीत के 2 गोल
साउथ कोरिया के खिलाफ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सबसे ज्यादा 2 गोल किए। जरमनप्रीत सिंह और उत्तर सिंह ने 1-1 गोल दागा। साउथ कोरिया की ओर से एकमात्र गोल यंग जी हुन ने किया। फील्ड गोल करने वाले हरमनप्रीत सिंह मैन ऑफ द मैच रहे।

⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠