स्पोर्ट्स

"14 साल का इंतजार हुआ पूरा" ग्वालियर में 14 साल बाद होगा इंटरनेशल क्रिकेट मैच, 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला

ग्वालियर में यहां आखिरी मैच 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वन-डे इंटरनेशनल मैच हुआ था, जिनमें सचिन तेंदुलकर ने डबल सेंचुरी लगाकर इतिहास रचा था

ग्वालियर। संगीतधानी ग्वालियर नगरी एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय जगत पर छाने जा रहा है। इसके लिए अब ग्वालियर में नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम पर 14 वर्ष बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होंगी। यह क्रिकेट मैच श्रीमंत माधवराव सिंधिया नवनिर्मित स्टेडियम पर 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। 
बुधवार को जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश और ग्वालियरवासियों के लिए बहुत खुशी की बात है कि ग्वालियर को 14 वर्षों बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच मिलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके पीछे उनके पिताश्री केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह की अहम भूमिका है और इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं क्योंकि उन्होंने एक मैच ग्वालियर को दिया है। वहीं महाआर्यमन सिंधिया ने जीडीसीए एवं एमपीसीए के पदाधिकारी को भी धन्यवाद दिया है जिनके सफल प्रयासों से यह अंतर्राष्ट्रीय मैच ग्वालियर की धरती पर खेला जाएगा । 
जीडीसीए के उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने बताया कि पिछले जून माह में जो मध्यप्रदेश प्रीमियम लीग (MPL ) के मैच ग्वालियर के नवनिर्मित स्टेडियम पर खेले गए और जिस प्रकार से ग्वालियर की जनता का क्रिकेट के प्रति प्यार मिला उसी को देखते हुए ग्वालियर में यह अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन किया जा रहा है। पत्रकारवार्ता में जीडीसीए के सचिव संजय आहूजा, पूर्व सचिव रवि पाटनकर भी मौजूद थे। 

BCCI ने 2024-25 के होम कैलेंडर में बदलाव किया 

BCCI ने अपने साल 2024-25 के होम कैलेंडर में बड़ा बदलाव किया है। BCCI ने जून में अपना घरेलू क्रिकेट कलेंडर जारी किया था, जिसमें भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले T20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में होना घोषित किया गया था। लेकिन, धर्मशाला स्टेडियम में हो रहे रेनोवेशन काम के कारण काफी विचारविमर्श के बाद मंगलवार को  इस कलेंडर में बड़े बदलाव किए गए। इस तरह पहले T20 मैच को धर्मशाला से शिफ्ट कर ग्वालियर कर दिया गया। BCCI ने 2024-25 के होम कैलेंडर में बदलाव किया है। बोर्ड ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। इससे पहले 20 जून 2024 को भारतीय टीम का होम कैलेंडर जारी किया गया था।

केंद्रीय मंत्री  सिंधिया ने बधाई दी
वहीं ग्वालियर शहर को मिली इस सौगात (मेजबानी) पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “14 साल का इंतजार पूरा हुआ ! समस्त ग्वालियरवासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं। 14 वर्ष के इंतजार के बाद शहर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 6 अक्टूबर 2024 को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे यह T20 मैच निश्चित ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सौगात होगा, इसके साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को एक नई शक्ति देगा।”