
ग्वालियर। सीवेज से जैविक खाद तैयार करने के लिये जिले की भितरवार जनपद पंचायत के ग्राम लदवाया में एफएसटीपी प्लांट स्थापित किया गया है। लदवाया ग्राम पंचायत के 15 किमी के दायरे में स्थित लगभग 30 से 40 ग्राम पंचायत से इस प्लांट की मैपिंग की गई है। यह प्लांट इन पंचायतों में स्वच्छता एवं पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने इस प्लांट का जायजा लिया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने एफएसटीपी प्लांट की तकनीक का भरपूर उपयोग कर क्षेत्रीय ग्राम पंचायतों में स्वच्छता गतिविधियों को बढ़ावा देने और जैविक खाद तैयार करने पर बल दिया। जिला पंचायत सीईओ ने इस दौरान निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण कर कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी नीरज शर्मा एवं देवेन्द्र नरवरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
फसल बीमा कराने की तिथि बढ़ी; अब 16 अगस्त तक करा सकते हैं किसान भाई
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में खरीफ मौसम की फसलों का बीमा किया जा रहा है। फसल बीमा कराने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब किसान भाई 16 अगस्त तक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। पहले फसल बीमा कराने के लिये 31 जुलाई अंतिम तिथि थी। बीमित फसलों को प्राकृतिक या स्थानीय आपदाओं व कीट पतंग इत्यादि से नुकसान होने पर किसानों को बीमा का लाभ दिया जाता है।
उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री आर एस शाक्यवार ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले में पटवारी हल्का स्तर पर बाजरा व धान, तहसील स्तर पर तिल, ज्वार व मूँगफली तथा जिला स्तर पर उड़द फसलों को अधिसूचित किया गया है। किसानों के लिये खरीफ फसल में प्रीमियम दर अनाज, तिलहन, दलहन सभी फसलों के लिये बीमित राशि का 2 प्रतिशत जो भी कम हो वह मान्य होगी।