ग्वालियर। राजपाल सिंह चौहान दद्दा मेमोरियल सीनियर एमपी स्टेट रैंकिंग कैरम प्रतियोगिता का शुभारंभ वरिष्ठ उपाध्यक्ष भाजपा रामेश्वर भदौरिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता 01 अगस्त से 3 अगस्त 2024 तक खेली जावेगी। जिसमें इंदौर, भोपाल, सीहोर, एमपीसीएसपीएजी देवास एंव मेजवान ग्वालियर-ए एवं ग्वालियर-बी टीमों के लगभग 48 राष्ट्रीय एंव राज्य स्तरीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि रामेश्वर भदौरिया ने कैरम खेलकर सभी खिलाडियों को खेल भावना से खेल कर मध्य प्रदेश का नाम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भी ऊंचा रखने की भावना जाग्रत की। इस अवसर पर सहायक खेल अधिकारी जितेन्द्र यादव, सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एवं आभार कांशीराम ने किया।
गुरुवार को खेले गए मैचों के परिणाम मोहम्मद साजिद ने ग्यानेश कदम को 25-0,25-0 से, जफर अंसारी ने जय प्रकाश को 25-14, 22-19 से, मोहम्मद जावेद ने जेपी आर्य को 06-25, 24-11, 18-14 से, मोहम्मद मुश्ताक ने इमरान शाह को 25-18, 04-23, 25-11 से, हारून अंसारी ने कमलकर मुले को 14-12, 17-12 से, रहीम खान ने के. रामचन्द्रन को 25-0, 25-5 से, विजय कुमार माहोर ने आर.के पाटिल को 25-0, 25-0 से, इकबाल अंसारी ने शाहरूख खान को 23-11, 25-14 से, कमलेश रायकवार ने दीपांशु को 25-00, 24-00 से, मोहम्मद आमिर ने भवानी यादव को 25-00, 25-00 से, सैयद इकबाल ने शेखर गोडिया को 25-00, 20-11 से, बसीमुद्दीन ने एम.अजय को 25-11, 22-11 से पराजित किया।
राजपाल सिंह चौहान दद्दा मेमोरियल सीनियर एमपी स्टेट रैंकिंग कैरम प्रतियोगिता शुरू, एमपी स्टेट रैंकिंग कैरम 3 अगस्त तक खेली जावेगी
इंदौर, भोपाल, सीहोर, एमपीसीएसपीएजी देवास एंव मेजवान ग्वालियर-ए एवं ग्वालियर-बी टीमों के लगभग 48 राष्ट्रीय एंव राज्य स्तरीय खिलाड़ी भाग ले रहे हैं