स्पोर्ट्स

*बीएफआई रेफ़री विदुषी पाठक ने फ़िर किया बास्केटबॉल क्षेत्र में ग्वालियर शहर का नाम रोशन, पहले भी रचा था इतिहास*

"विदुषी" फीबा इंटरनेशनल बास्केटबॉल महासंघ टेबल ऑफिशियल की परीक्षा पास कर फिर अंतरराष्ट्रीय निर्णायक बन गई हैं

ग्वालियर। बीएफआई रेफ़री विदुषी पाठक एवं ग्वालियर के लिटिल एंजेल्स हाईस्कूल तथा स्पोर्ट्ज़योगी अकादमी की वरिष्ठ बास्केटबॉल प्रशिक्षक एक बार पुनः अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल महासंघ(फीबा) टेबल ऑफिशियल की परीक्षा पास कर अंतरराष्ट्रीय निर्णायक बन गई हैं। ज्ञातव्य है कि पाठक इसके पहले 2021 में ही,ग्वालियर के इतिहास में प्रथम महिला फीबा टेबल ऑफिशियल बन गयी थीं, लेकिन फीबा के नियमानुसार हर 4 वर्ष में रेफ़री एग्जाम पास करना अनिवार्य होता है| अब विदुषी निरंतर 2028 तक किसी भी अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में टेबल ऑफिशियल के रूप में सेवाएं दे सकेंगी| विदुषी इससे पहले बैंगलूरु में आयोजित हुई U-16 फीबा एशिया बास्केटबॉल प्रतियोगिता में टेबल ऑफिशियल के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं| इसके साथ ही पिछले 10 वर्षों से कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, खेलो इंडिया, नेशनल गेम्स में रेफ़री एवं सीबीएसई नेशनल्स तथा क्लस्टर्स में आब्जर्वर के तौर पर भूमिका भी निभा चुकी हैं| विदुषी पाठक की इस उपलब्धि पर मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष  कुलविंदर सिंह गिल, स्कूल के डायरेक्टर सुनील ओल्याई, प्राचार्य डॉ. शबाना रेहान, एचओडी एसएम चौबे, विमल शर्मा, सीपी चतुर्वेदी, डॉ. प्रदीप सारस्वत, पंकज राठौर, विजेता सिंह (सहायक नोडल खेल अधिकारी नगर निगम), जतिन मिश्रा, दीपेंद्र, दिलीप, पवन एवं ग्वालियर के सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बधाई दी है।