लाइफस्टाइल

ज्येष्ठ महा का तीसरा बड़ा मंगल आज, सुंदरकांड का पाठ श्रेष्ठ है, शीघ्र ही हनुमत कृपा और सब सकारात्मक होने लगता है

ज्येष्ठ महीने के तीसरे मंगलवार और अंगारकी वैनायकी गणेश चतुर्थी के संयोग में विशेष लाभ पाने के लिए आपको कौन-से खास उपाय करने चाहिए ये सब जानिए

ग्वालियर। 23 मई को मंगलवार का दिन है और ये मंगलवार कोई साधारण मंगलवार नहीं है। दरअसल ये ज्येष्ठ मास का मंगलवार है और ज्येष्ठ मास का मंगल बहुत ही महत्व रखता है। इस महीने में पड़ने वाले मंगलवार के दिन हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा की जाती है। दरअसल ज्येष्ठ मास के मंगल को बड़ा मंगल पुकारा जाता है।  वैसे तो प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की पूजा का विधान है, लेकिन जो लोग प्रत्येक मंगलवार को पूजा के लिए समय नहीं निकाल पाते, उन लोगों के लिए ज्येष्ठ महीने का ये मौका बड़ा ही खास है।

सनातन धर्म में भगवान राम के प्रिय भक्त श्री हनुमान जी की पूजा सभी संकटों, शोक, भय और रोग आदि को दूर करने वाली मानी गई है। मान्यता है कि नकारात्मक शक्तियां भी हनुमानजी के भक्तों को परेशान नहीं करती। सप्तचिरंजीवी में से एक श्री हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जो हर युग में मौजूद रहते हैं और अपने भक्तों द्वारा सुमिरन करने मात्र पर ही उनकी रक्षा करने के लिए दौड़े चले आते हैं। तुलसीदास द्वारा रचित सुंदरकांड सबसे ज्यादा लोकप्रिय और महत्वपूर्ण माना गया है,जिसको करने से साधक पर शीघ्र ही हनुमत कृपा बरसती है और जीवन में सब सकारात्मक होने लगता है।

तीसरा बड़ा मंगल पर पड़ रहा है खास संयोग

23 मई को ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि और मंगलवार का दिन है। चतुर्थी तिथि 23 मई को देर रात 12 बजकर 58 मिनट तक रहेगी। 23 मई को दोपहर 12 बजकर 58 मिनट तक आर्द्रा नक्षत्र रहेगा।  साथ ही इस दिन वैनायकी अंगारकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत भी किया जाएगा। 

ऐसे में ज्येष्ठ महीने के तीसरे मंगलवार और अंगारकी वैनायकी श्री गणेश चतुर्थी के संयोग में विशेष लाभ पाने के लिए आपको कौन-से खास उपाय करने चाहिए

  1. अगर आप अपनी संतान के कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी करना चाहते हैं, तो इस दिन आपको हनुमान जी को प्रणाम करना चाहिए। साथ ही बंदरों को कुछ खाने के लिए देना चाहिए। ऐसा करने से आपकी संतान के कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी होगी। 
  2. अगर आप धन लाभ पाना चाहते हैं या किसी तरह की पैसों संबंधी परेशानी से बाहर निकलना चाहते हैं, तो इस दिन आपको 3 मुखी रुद्राक्ष की विधि-पूर्वक पूजा करके, उसे हनुमान जी का आशीर्वाद दिलाकर धारण करना चाहिए। ऐसा करने से आपको पैसों संबंधी हर प्रकार की परेशानी से छुटकारा मिलेगा, साथ ही आपको धन लाभ भी होगा। 
  3. अगर आप हर तरह से मजबूत बने रहना चाहते हैं, तो इस दिन आपको हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाकर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने से आप हर तरह से मजबूत बने रहेंगे। 
  4. अगर आप खुद को अच्छे विचारों से प्रेरित करना चाहते हैं, अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं तो इस दिन श्री गणेश जी को मोदक का भोग लगाएं और साथ ही गणेश जी के इस मन्त्र का 108 बार यानि एक माला जाप करें। गणेश जी का मंत्र इस प्रकार है- 'वक्र तुण्डाय हुं।' इस मंत्र का जाप करने से आपके अन्दर अच्छे विचार आएंगे और आपकी इच्छाएं भी पूरी होंगी। 
  5. अगर आप अचानक अथाह धन की प्राप्ति करना चाहते हैं तो इस अंगारकी चतुर्थी के दिन स्नान के बाद एक कांसे की थाली लें और उस पर चंदन से घिसकर ‘ऊँ गं गणपतयै नमः’ लिखें। लिखने के बाद इस थाली में पांच बूंदी के लड्डू रखें और पूजा के बाद इन लड्डूओं को किसी गणेश मंदिर में दे आएं और वहां के पुजारी का पैर छूकर आशीर्वाद लें। ये उपाय को करने से आपको अचानक अथाह धन की प्राप्ति होगी।