स्पोर्ट्स

IND vs SA T20 WC Final: खिताबी जंग में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने, बारबाडोस के मौसम को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

मौसम रिपोर्ट के अनुसार, 29 जून को बारबाडोस में बारिश की संभावना 78 प्रतिशत है, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का खिताबी मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान में भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात दी। 

 टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जंग में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने है यादगार टूर्नामेंट समापन के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसमें कई उतार-चढ़ाव और बड़े उलटफेर देखे गए बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका और भारत की खिताबी मुकाबले में टक्कर होगी यहां कि पिच पर गेंद और बल्ले के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिलती हैशुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है, तो वहीं मिडिल ओवर्स में स्पिनर भी अपना जलवा दिखाते हैं

भारत खिताब का प्रबल दावेदार है
दोनों टीमों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टी20 विश्व कप में भारत का दक्षिण अफ्रीका से छह बार सामना हुआ है। इनमें चार मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है जबकि दक्षिण अफ्रीका को दो मैचों में जीत मिली है। वहीं, टी20 क्रिकेट में भी भारत का दक्षिण अफ्रीका पर पलड़ा भारी है। दोनों के बीच कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें भारत को 14 और प्रोटियाज को 11 में जीत मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। ऐसे में भारत खिताबी मैच में जीत का प्रबल दावेदार हैं। 

बारबाडोस में मैच तेज बारिश से रुकना तय !
गयाना में खेला गया दूसरा सेमीफाइनल मैच बारिश से प्रभावित रहा था। ऐसे में फैंस को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की चिंता सता रही है। मौसम रिपोर्ट के अनुसार, 29 जून को बारबाडोस में बारिश की संभावना 78 प्रतिशत है। स्थानीय समयानुसार मैच सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होगा। सुबह तीन से 10 बजे तक बारिश की संभावना लगभग 50 प्रतिशत है। वहीं, 11 बजे तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। अगर यह मैच शुरू भी हो जाता है तो तेज बारिश के कारण रुकना तय है।

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रिजर्व डे है?
अगर 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला मुकाबला बारिश की वजह से प्रभावित होता है तो आईसीसी ने इसकी व्यवस्था की है। बोर्ड ने खिताबी मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। दोनों टीमें इस स्थिति में अगले दिन लड़ती नजर आएंगी। हालांकि, अगर यह मुकाबला रिजर्व डे पर भी नहीं हो पाता है तो सुपर ओवर के जरिए विजेता चुना जाएगा। वहीं, अगर सुपर ओवर भी बारिश के कारण नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को टी20 विश्व कप 2024 का संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

केंसिंग्टन ओवल मैदान पर टॉस अहम भूमिका निभाएगा

केंसिंग्टन ओवल मैदान पर टॉस अहम भूमिका निभाएगा। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को उछाल के साथ स्विंग कराने का मौका मिलता है। वहीं, बीच के ओवरों में स्पिनर्स बल्लेबाजों को खासा परेशान करते हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 153 रन है। इस मैदान पर कुल 32 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 19 मुकाबले जीते हैं जबकि 11 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं, दो मैच बेनतीजा रहे हैं।  

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल


दक्षिण अफ्रीका की टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, ब्योर्न फोर्टुइन, रेयान रिकेल्टन