
ग्वालियर।ग्वालियर। जिलेभर में दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून आज सामूहिक योग किया गया। शुक्रवार को IITTM (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) के मैदान पर जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम हुआ है। जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम में उद्यानिकमंत्री नारायण सिंह कुशवाह मुख्य आतिथ्य के रूप में आयोजन मे शामिल हुए।
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को पूरे देश के साथ ग्वालियरवासी भी सामूहिक योग किया।इस दिन यहाँ भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान (आईआईटीटीएम) के मैदान पर जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित हुआ। राज्य सरकार द्वारा ग्वालियर के जिला स्तरीय सामूहिक योग कार्यक्रम के उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह को मुख्य अतिथि थे। सांसद भारत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी इस सामूहिक योग कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिलेवासियों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित सामूहिक योग कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की थी।
जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रात: 6 बजे से 7.50 बजे तक सामूहिक योग का आयोजन हुआ। आयोजन की सभी तैयारियाँ पहले से पूर्ण कर ली गईं थी। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिगणों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकगण, विभिन्न योग संस्थायें, महाविद्यालयों व विद्यालयों के विद्यार्थी, स्काउट-गाइड, शिक्षकगण तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए। जिले में विभिन्न विद्यालयों व संस्थाओं में भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग कार्यक्रम हुए ।
अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर बैठक आज
अग्निवीर भर्ती रैली आगामी 2 से 8 अगस्त तक अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर में आयोजित होगी। इस भर्ती रैली की व्यवस्थाओं को अंजाम देने के सिलसिले में 21 जून को कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है। इस दिन यह बैठक दोपहर एक बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में होगी।होगी।