अपना शहर बॉलीवुड बिजनेस करिअर देश विदेश लाइफस्टाइल मैगजीन राजनीति स्पोर्ट्स टेक - ऑटो टॉप न्यूज़ वुमन

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विजयवर्गीय को शहर के व्यवसायियों की ज्वलंत समस्याओं पर MPCCI ने सौंपा ज्ञापन मंत्री विजयवर्गीय ने प्रतिनिधि मण्डल से कहा गारबेज शुल्क की विसंगति को दूर करने सचिव, नगरीय प्रशासन को निर्देशित कर दिया है, साथ ही अन्य मुद्दों पर सरकार शीघ्र ही निर्णय लेगी

19 Jun, 2024 05:22 PM

ग्वालियर। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के मंगलवार को ग्वालियर प्रवास पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मण्डल ने उनसे भेंट कर, ग्वालियर शहर के व्यवसाईयों की ज्वलंत समस्याओं पर एक विस्तृत ज्ञापन भेंट किया। साथ ही शीघ्र ‘चेम्बर भवन’ में पधारने मंत्री जी को आमंत्रण-पत्र भी सौंपा गया।

मंत्री को सौंपे ज्ञापन के बिन्दु  ;-

* ट्रांसपोर्ट नगर की बदहाल सड़कें कारोबार में बनी बाधक *
ग्वालियर में ट्रांसपोर्ट नगर से अंचल का व्यापार संचालित होता है, वहाँ की बदहाल सड़कें कारोबार की रफ्तार को रोक रहीं हैं और व्यापारी एवं ट्रांसपोर्टर्स परेशान हो रहे हैं। यहाँ सड़कें अत्यधिक बदहाल होने के कारण प्रतिदिन लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि ट्रांसपोर्ट नगर से लगभग 50 हजार से अधिक लोगों का प्रत्यक्ष रोजगार जुड़ा है और 24 घंटे वाहनों की आवाजाही व लोडिंग-अनलोडिंग होती है । बारिश होने पर परेशानी कई गुना बढ़ जाती है।

* गारबेज शुल्क का समायोजन किया जाए *
नागरिकों द्वारा वर्ष 2022-23 में गारबेज शुल्क जमा कर दिया है, उसका युक्त युक्तीकरण कर आगामी वर्षों में समायोजित कर दिया जावे ।” बावजूद इसके नगर-निगम, ग्वालियर द्वारा अधिक जमा किए गए ‘गारबेज शुल्क’ का समायोजन आगामी वित्तीय वर्षों में नहीं किया जा रहा है । इससे शहर के सम्पत्तिकरदाता परेशान हो रहे हैं और उक्त आदेश को लेकर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिसमें सबसे अधिक विसंगति कॉमर्शियल कैटगरी में है। इस संबंध में चेम्बर द्वारा आयुक्त, नगर पालिका निगम, ग्वालियर को एक विस्तृत पत्र 13-06-2024 को आवश्‍यक कार्यवाही हेतु भी प्रेषित किया गया है ।
* मैरिज गार्डन संचालकों से माँगी जा रही पिछले 02 वर्ष की पैनल्टी *
ग्वालियर शहर में मैरिज गार्डन संचालकों से फायर एनओसी के लिए नगर-निगम में आवेदन करने पर पिछले 02 वर्ष की पैनल्टी माँगी जा रही है, जो लाखों रुपये की धनराशि हो रही है । इस ट्रेड में कई छोटे व्यवसाई ऐसे भी हैं, जो कि लाखों रुपये की पैनल्टी देने में कतई सक्षम नहीं है क्योंकि उनके ऊपर यह एक अतिरिक्त बोझ बढ़ रहा है । इसलिए इस संबंध में हमारा अनुरोध है कि फायर एनओसी के लिए मैरिज गार्डन संचालकों को कम से कम 03 माह का समय उपलब्ध कराया जाए। मैरिज गार्डन संचालक अपना पंजीयन करा लेंगे, वह इस पैनल्टी से बच जाएँगे और जो नहीं करा पाएँगे, वह पैनल्टी भरने के लिए जिम्मेदार होंगे ।

*शहर के सम्पत्तिकर दाताओं की समस्याओं का समाधान किया जाए *
नगर-निगम का कुछ माह पूर्व सॉफ्टवेयर हैक होने से ग्वालियर शहर के सम्पत्तिकर दाताओं के सामने गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है क्योंकि वर्तमान में वह ऑनलाइन सम्पत्ति कर जमा नहीं कर पा रहे हैं । साथ ही, पूर्व में जमा किए अधिक गारबेज शुल्क का डाटा भी कम्प्यूटर में नहीं आने से वर्तमान वित्तीय वर्ष का सम्पत्ति कर जमा करते वक्त पूर्व में जमा किए गए अधिक गारबेज शुल्क का समायोजन भी नहीं हो पा रहा है । इस समस्या से शहर का सम्पत्ति करदाता असमंजस की स्थिति में हैं। चेंबर  ने मंत्री जी से माँग की कि ग्वालियर महानगर के व्यवसाईयों, उद्योगपतियों सहित आम नागरिकों को ‘गारबेज शुल्क’ के समायोजन के संबंध मे आ रहीं परेशानियों के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित करें, ताकि गारबेज शुल्क का समायोजन संभव हो सके।

इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रतिनिधि मण्डल से कहा कि गारबेज शुल्क की विसंगति को दूर करने के लिए सचिव, नगरीय प्रशासन को निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही, अन्य मुद्दों पर सरकार शीघ्र ही निर्णय लेगी। प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष हेमन्त गुप्ता, मानसेवी संयुक्त सचिव पवन कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप नारायण अग्रवाल शामिल थे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विजयवर्गीय ने प्रतिनिधि मण्डल को भरोसा दिलाते हुए कहा- गारबेज शुल्क की विसंगति को दूर करने सचिव, नगरीय प्रशासन को निर्देशित कर दिया है। 


खबरें और भी हैं...

संभाग में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत 315 इकाईयां स्थापित, संभाग आयुक्त खत्री ने वित्तीय वर्ष में भी लक्ष्य हासिल करने के दिए निर्देश संभाग के सभी जिलों में खाद्य संबंधी इकाईयां स्थापित करने के लिये कुल मिलाकर 453 प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत किए, इनमें से 315 इकाईयां मूर्तरूप ले चुकी हैं

बिजनेस | ग्वालियर | 02 Jul, 2024 07:37 PM

प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री विजयवर्गीय को शहर के व्यवसायियों की ज्वलंत समस्याओं पर MPCCI ने सौंपा ज्ञापन मंत्री विजयवर्गीय ने प्रतिनिधि मण्डल से कहा गारबेज शुल्क की विसंगति को दूर करने सचिव, नगरीय प्रशासन को निर्देशित कर दिया है, साथ ही अन्य मुद्दों पर सरकार शीघ्र ही निर्णय लेगी

बिजनेस | ग्वालियर | 19 Jun, 2024 05:22 PM

एग्जिट पोल इफेक्ट; लोकसभा रिजल्ट के एक दिन पहले बाजार 2700 अंक उछला: सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर, 2 साल में शेयर बाजार की एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़त निवेशकों ने 12 लाख करोड़ कमाए, सेंसेक्स 76,468 और निफ्टी 23,263 के पर पहुंच गया, 800 अंक से ज्यादा की तेजी देखने मिली,

बिजनेस | भोपाल | 03 Jun, 2024 04:39 PM

चाय पर चर्चा;ग्वालियर में शीघ्र ही स्थापित की जायेगी फूड टेस्टिंग लैब: मंत्री नारायण सिंह कुशवाह कैट द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह एवं चाय पर चर्चा में व्यापारियों के साथ व्यापारिक विषयों पर की चर्चा

बिजनेस | ग्वालियर | 22 Feb, 2024 12:56 AM

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर:क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो इसके लिए विकास कार्य पुनः तेजी से किए जा रहे हैं; ऊर्जा मंत्री तोमर ने किए हितलाभ वितरण वार्ड नंबर एक के अंतर्गत बरागांव स्कूल में आयोजित शिविर में 4420 हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला

बिजनेस | ग्वालियर | 21 Feb, 2024 11:20 PM

टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत आवेदन माँगे, अजा के युवाओं को स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिये मिलेगी आर्थिक मदद टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 10 हजार रूपए से एक लाख रू तक की आर्थिक सहायता बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है

बिजनेस | ग्वालियर | 02 Jan, 2024 04:56 PM

पार्वती स्वीटनर्स एण्ड पॉवर लिमिटेड को कुर्की का अंतिम वारंट जारी, नायब तहसीलदार न्यायालय ने भू राजस्व संहिता के तहत जारी किया है वारंट पार्वती स्वीटनर्स एण्ड पॉवर लिमिटेड सांखनी पर शासन का शास्ति तथा ब्याज सहित 60 लाख 14 हजार से अधिक राजस्व बकाया है

बिजनेस | ग्वालियर | 17 Aug, 2023 08:38 PM

औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन तत्पर, उद्यमियों ने कहा मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में करेंगे पूर्ण सहयोग उद्योगों को बढावा देने और औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं के निदान को लेकर हुआ संवाद, सीआईआई द्वारा आयोजित संवाद में कलेक्टर एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए

बिजनेस | ग्वालियर | 10 Aug, 2023 05:05 PM

विभागीय समीक्षा बैठक; ग्वालियर में हाईटेक नर्सरी और ऐरोपोनिक लेब बनेगी, लेब का कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश उद्यानिकी विभाग पाँच प्रशिक्षण केन्द्र से माली प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है, बैठक में विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई

बिजनेस | भोपाल | 02 Aug, 2023 04:00 PM

आत्मा गवर्निंग बोर्ड में प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव साझा किए, बैंकर्स के साथ किसानों के खेतों पर पहुँचेंगे कलेक्टर कलेक्टर ने कहा प्राकृतिक खेती को ऊँचाईयाँ प्रदान करने के लिये दिलायेंगे मदद, कलेक्टर ने प्रगतिशील किसानों को यह भरोसा दिलाया

बिजनेस | ग्वालियर | 29 Jul, 2023 02:39 PM

सेंटर फॉर एग्री बिजनेस इंक्यूवेशन एवं इंटरप्रेन्योरशिप केन्द्र का संभागीय आयुक्त ने किया निरीक्षण, केन्द्र के कार्यों को सराहा कृषि विवि में स्थापित इस केन्द्र में स्टार्टअप / कंपनी स्थापना में सहयोग, आइडिया, युवाओं को शासकीय स्कीमों से जोड़ना, कानूनी सलाह व मार्गदर्शन, कृषि विशेषज्ञों द्वारा बिजनेस में सहयोग, मार्केटिंग में सहायता के साथ ही अन्य कार्य किया जा रहा है

बिजनेस | ग्वालियर | 15 Jun, 2023 04:50 PM

देशभर में प्रसिद्ध है राजगढ़ के कोठी बाग का लंगड़ा आम, हर साल सरकारी तरीके से होती है नीलामी  कोठीबाग क्षेत्र में बहुत से फलों के पेड़ लगे है, लेकिन आम के जो पेड़ हैं वो काफी अच्छे फल देते हैं और प्रसिद्ध भी हैं

बिजनेस | गुना | 08 Jun, 2023 07:36 PM

महिलाओं को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने की पहल: गांवों में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देंगी बीसी सखियां, बीसी सखी ने बताया मैंने बीसी सखी का प्रशिक्षण लिया है और अब मैं अपने गांव में ही बैंकिंग काम करूंगी, जिससे हमारे गांव से अब बैंक तक नहीं जाना पड़ेगा और गांव में ही यह सुविधा मिल जाएगी

बिजनेस | शिवपुरी | 03 Jun, 2023 05:42 PM

शराब के शौकीनों को झटकाः सरकार ने बढ़ाए दाम, देसी और अंग्रेजी शराब की कीमतें इतनी बढ़ गई! प्रदेश सरकार ने अंग्रेजी-देसी शराब पर एक्साइज ड्यूटी और एक्स डिपो प्राइज को बढ़ाया है, इससे देसी शराब के दाम 14 फीसदी तक बढ़ गए हैं

बिजनेस | भोपाल | 05 May, 2023 06:10 PM

अपना शहर