
मध्य प्रदेश लीग में प्रदेश की 5 टीम खेलेंगी, युवा प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
ग्वालियर। सुरों की नगरी ग्वालियर के लिए आज ऐतिहासिक दिन रहा जब मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रिय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीसीसीआई के अध्यक्ष जय शाह और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने ग्वालियर के नवनिर्मित इंटरनेशनल श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम और मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया।
मालूम हो कि ग्वालियर में एक अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का सपना कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया ने देखा, जिसे उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूरा किया। 30 एकड़ में फैला यह स्टेडियम, एक समय में करीब 30 हज़ार दर्शकों को सुविधा प्रदान करने की क्षमता रखता है। रु 210 करोड़ की लागत से बना यह स्टेडियम International Cricket Council के नियमों के अनुसार बनाया गया है, जहाँ दर्शकों के लिए हर सुविधा उपलब्ध है और खिलाडियों के लिए indoor training facility का भी निर्माण किया गया है। आने वाले वर्षों में इस परियोजना के द्वितीय फेस में इसकी capacity को 20 हज़ार सीटों से बढ़ाने का प्लान भी किया गया है।
जहां पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रिकेट स्टेडियम बनवाया वहीं बेटे महाआर्यमान सिंधिया ने IPL की तर्ज पर मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग के सपने को साकार किया और इस लीग की शुरुआत भी आज ग्वालियर के स्टेडियम से ही हुई। Rewa Jaguars, Jabalpur Lions, Bhopal Leopards, Malwa Panthers and Gwalior Cheetahs नाम की पांच टीम इस टूर्नामेंट में खेलेंगी। इन दोनों सौगातों के माध्यम से क्षेत्रीय क्रिकेट आगे बढ़ेगा और युवाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलेगा।
पहली बार ग्वालियर आए सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर दौरे पर आए हैं. यहां आज वे रोड शो में शामिल होंगे. सिंधिया सागरताल पर जल गंगा संवर्धन अभियान में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ शामिल होंगे. सिंधिया नाइट स्टे ग्वालियर में करेंगे और 16 जून को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सिंधिया के अलावा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी आज ग्वालियर दौरे पर हैं। आज उन्होंने ग्वालियर को 179 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी किया। “जल गंगा संवर्धन अभियान” के तहत सागर ताल पर जनप्रतिनिधियों के साथ श्रमदान किया।