
नई दिल्ली l टी20 विश्व कप अहम पड़ाव पर पहुंच गया है। अब ग्रुप मैच खत्म होने वाले हैं और सुपर 8 के मुकाबले शुरू होने वाले हैं। टीम इंडिया ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। उसके साथ-साथ 6 टीमें अभी तक सुपर 8 तक पहुंच चुकी हैं. वहीं पाकिस्तान समेत 10 टीमें बाहर हो चुकी हैं।आयरलैंड-अमेरिका मैच रद्द होने के कारण पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया। 2009 की चैंपियन पाकिस्तान टीम अब आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच जीतकर भी सुपर-8 में नहीं पहुंच सकती।
दूसरी ओर, टीम इंडिया न सिर्फ सुपर-8 में पहुंच चुकी है, बल्कि सेमीफाइनल में पहुंचने की उसकी राह भी काफी आसान नजर आ रही है। भारतीय टीम सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भिड़ सकती है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट में भारत को कभी नहीं हराया है।
भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान
सुपर-8 में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान का आना तय हो गया है। चौथी टीम बांग्लादेश या नीदरलैंड हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो टीम इंडिया 20 जून को अफगानिस्तान, 22 जून को बांग्लादेश या नीदरलैंड और 24 जून को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इनमें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ टीम कभी भी टी-20 वर्ल्ड कप मैच नहीं हारी है। अगर बांग्लादेश की जगह नीदरलैंड की टीम भी आती है तो भी यही समीकरण बना रहेगा। भारतीय टीम नीदरलैंड से भी वर्ल्ड कप में कभी नहीं हारी है।
अफगानिस्तान से कभी नहीं हारी है टीम इंडिया
सुपर-8 स्टेज में भारत का पहला मैच अफगानिस्तान से बारबाडोस में होगा। अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने 8 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं, महज एक मैच बेनतीजा रहा, जबकि 7 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की।