
नई दिल्ली (एजेंसी)। टीम इंडिया आज T-20 विश्व कप में अपना तीसरा मुकाबला मेजबान यूएसए के साथ खेलने वाली है। नसाउ इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में होने वाले इस मैच को जीतकर टीम इंडिया सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी। वहीं इस मैच को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव की भी बड़ी संभावना जताई जा रही हैं। भारतीय समय अनुसार बुधवार को आज रात मैच स्टार्ट- 8:00 PM पर होगा। आज इंडिया प्लेइंग इलेवन बदली-बदली दिख सकती है। प्लेइंग इलेवन में एक-दो नहीं 3 मैच विनर्स खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है।
टी-20 वर्ल्ड कप में अमेरिका और भारत क्रिकेट के मैदान पर पहली बार आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप में पहली बार उतरी अमेरिका ने सभी को चौंकाया है। पहले कनाडा को हराया और फिर पाकिस्तान को मात दी। इंडिया के खिलाफ उतरने वाली अमेरिकी स्क्वॉड की एक और बात चौंकाती है। इस स्क्वॉड में 8 प्लेयर भारतीय मूल के हैं। इनमें कप्तान मोनांक पटेल, हरमीत सिंह, जसप्रीत सिंह, नोसथुष केंजिगे, नितीश कुमार, मिलिंद कुमार, सौरभ नेत्रवल्कर, और निसर्ग पटेल शामिल हैं। पाकिस्तान मूल के भी दो खिलाड़ी हैं, अली खान और शयान जहांगीर।
भारत को क्यों सपोर्ट करेगा पाकिस्तान?
न्यूयॉर्क में भारत और अमेरिका के बीच आज मैच होगा। दोनों ही टीमों के 4-4 पॉइंट्स हैं और जो भी टीम जीतेगी, वह सुपर-8 में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम को अगले राउंड में पहुंचने के लिए आखिरी मैच जीतना पड़ेगा, ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तान क्वालिफाई कर जाएगा। भारत अगर आज जीता तो टीम का आखिरी मैच कनाडा से होगा, जिसमें भारत के जीतने के चांस ज्यादा हैं। वहीं, अमेरिका अगर हारा तो टीम का आखिरी मैच आयरलैंड से होगा। आयरलैंड टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को हरा चुकी है, इसलिए इस मैच में अमेरिका की जीत कन्फर्म नहीं मानी जा सकती।
अमेरिका अगर दोनों मैच हार गया और उनकी हार का अंतर 10 रन से ज्यादा रहा तो पाकिस्तान आखिरी 2 मैच जीतकर ही सुपर-8 में पहुंच जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान के लिए इससे भी बड़ी परेशानी यह है कि उनका आखिरी मैच फ्लोरिडा में है, जहां इस सप्ताह बारिश होने की संभावना है।
पाकिस्तान ने बनाए रखीं अपनी उम्मीदें
2022 की रनर-अप टीम पाकिस्तान ने ग्रुप-ए में बीते रोज ही अपना पहला मैच जीता। टीम इससे पहले अमेरिका और भारत से हार चुकी थी, इसलिए कनाडा के खिलाफ जीतना बहुत जरूरी था। पाकिस्तान का आखिरी मैच 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। इसे जीतकर टीम 4 पॉइंट्स हासिल करेगी और अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को भी कायम रखेगी।
पाकिस्तान ने मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप में कनाडा को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत से पाकिस्तान ने अपने सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा। ग्रुप-ए में आज भारत और अमेरिका का मैच होगा। पाकिस्तान इसमें टीम इंडिया को सपोर्ट करेगा, क्योंकि अमेरिका के हारने से ही पाकिस्तान के क्वालिफाई करने के चांस बने रहेंगे।