
ग्वालियर। नगर निगम के तरण पुष्कर स्विमिंग पूल में सोमवार से चार दिवसीय 52वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता (सब-जूनियर, जूनियर व सीनियर स्वीमिंग एंड वाटर पोलो) के आयोजन में मंगलवार को विशेष रूप से मेडल सेरेमनी में राकेश शर्मा (एजीएम पीएनबी), गगन कुमार (चीफ मैनेजर पीएनबी), विवेक कुमार (चीफ मैनेजर पीएनबी), डॉ संजीव यादव (रजिस्ट्रार एलएनआईपी), डॉ केके साहू (डीन फैकल्टी ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन), साड़ा सीईओ नरोत्तम भार्गव, जितेंद्र पाठक (खेल युवा कल्याण विभाग) पत्रकार रमन शर्मा ने शिरकत की।
उल्लेखनीय है कि 10 से 13 जून तक उक्त प्रतियोगिता नगर निगम ग्वालियर एवं ग्वालियर तैराकी संघ के संयुक्त बैनर तले आयोजित की जा रही है। मध्य प्रदेश तैराकी संघ ने ग्वालियर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर 17 वर्ष बाद मिला है। प्रतियोगिता में मेजबान ग्वालियर समेत प्रदेश की एक दर्जन जिला इकाईयों के करीब 450 से 500 तैराक 200 से अधिक स्वर्ण पदक के लिए चुनौती पेश कर रहे है।
मध्य प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन : 52वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता
दूसरे दिन की विभिन्न हीट्स में इंदौर और भोपाल अव्वल
100 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक ग्रुप - 3 गर्ल्स
पहले स्थान पर रुनही गोपालिया , इंदौर
दूसरे स्थान पर हिमांशी लिलानी , भोपाल
तीसरे स्थान पर माही जोशी , इंदौर
800 मीटर फ्री स्टाइल ग्रुप - 2 बॉयज
पहले स्थान पर खुशांक परमार , खरगौन
दूसरे स्थान पर विकास जाटव , नीमच
तीसरे स्थान पर हार्मिश नेगी , राजगढ़
800 मीटर फ्री स्टाइल ग्रुप - 2 गर्ल्स
पहले स्थान पर सायना पंचोली , खरगौन
दूसरे स्थान पर तनिष्का पोर , इंदौर
तीसरे स्थान पर स्तुति अग्रवाल , नीमच
200 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक सीनियर मेन
पहले स्थान पर अनवेष सिंह , भोपाल
दूसरे स्थान पर आदम्य दुबे , इंदौर
तीसरे स्थान पर सौजन्या शर्मा , ग्वालियर
200 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक सीनियर वूमेन
पहले स्थान पर काव्या वर्मा , इंदौर
दूसरे स्थान पर विहा ठाकुर , राजगढ़
तीसरे स्थान पर अहाना रावल , ग्वालियर
100 मीटर फ्री स्टाइल ग्रुप - 3 बॉयज
पहले स्थान पर कृषिव दोषी , इंदौर
दूसरे स्थान पर सुहान चिंतन जैन , इंदौर
तीसरे स्थान पर रूहान बैनर्जी , ग्वालियर