स्पोर्ट्स

इंट्रा क्लब स्केटिंग कंपटीशन; लिटिल एंजेल को मिले सर्वाधिक पदक,स्केटिंग ग्राउंड नेहरू पार्क में मेडल देकर बच्चों का किया सम्मान

इंट्रा क्लब स्केटिंग कंपटीशन के पुरस्कार वितरण समारोह में मेडल पाकर बच्चे हुए खुश, स्केटिंग कोच एवं पंकज मदान ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए

ग्वालियर। खेल एवं प्रतियोगिताओं से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। यह बात मुख्य अतिथि के तौर पर विजेता सिंह नोडल अधिकारी नगर निगम ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कही। अवसर था  ग्वालियर डिविजन रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा इंट्रा क्लब स्केटिंग कंपटीशन के पुरस्कार वितरण समारोह का। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में अर्पण राउत संपादक पीपल्स समाचार, डॉ राघवेंद्र शर्मा एमडी कल्याण हॉस्पिटल, परमानंद त्यागी डायरेक्टर मॉर्निंग स्टार स्कूल, हनी अनेजा डायरेक्टर अनेजा मॉल समाजसेवी  द्वारा सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनकर सम्मान किया ।

 पुरस्कार वितरण समारोह के समापन पर स्केटिंग कोच अतुल जैन एवं पंकज मदान द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।   पुरस्कार वितरण समारोह मे भाग लेने वाले अन्य सभी प्रतिभागियों को कोच नितिन अग्रवाल द्वारा प्रमाण पत्र और कंसोलेशन प्राइस भेट कर सम्मान किया गया ।

 मंच का संचालन अतुल जैन द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा स्केटिंग टीम में सुन आडवाणी राजेंद्र अंकित पीयूष आदि को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। अंत में आभार व्यक्त पंकज मदान  द्वारा किया गया ।

इन्हे मिले मेडल:- टेनासिटी कैटिगरी 

U-5 बॉयज युवान खत्री, प्रशिक नागवानी, प्रणव एरेन 

U-7. बॉयज ओम घोरपड़े, जोशुआ जोनी, माधव शर्मा 

 U-7 गर्ल्स जीतिशा यादव, मानवी मंडल, धूर्वी धाकरे,

U-9. बॉयज दियांश चंद्रानी, शिवांश दुबे, निकुंज तोमर,

U-9 गर्ल्स दिव्यांशी आहूजा, अदिति शर्मा, महक बंसल

U-11 बॉयज अगम्य जैन, रुद्र सिंह, वंश यादव

U-11 गर्ल्स वंशिका जैसवाल, दृष्टि केसवानी, आकांक्षा शर्मा

इनलाइन कैटिगरी 

अभ्युदय बोहरे, साहिब सिंह, शनाया कुशवाह

U-13 रिधान अडवाणी 

क्वाड्ज कैटिगरी

U-5 गर्ल्स घनिष्खा मांदरे, निया हिरानी, दियान जैन

U-7 बॉयज शौर्य मारवाड़ी, हेयांश कामरा, कृष्ण जाटव

U-7 गर्ल्स शिविका मारवाड़ी, तासवी हिरानी, तृप्ति पाल 

U-9 बॉयज आर्यन प्रजापति, देवांश सिंह तोमर, देव जाटव

U-11 बॉयज लक्ष्य जैन, अतिशय जैन, पारस अग्रवाल 

U-13 बॉयज शुभ मारवाड़ी, आराध्य गर्ग, 

U-13 गर्ल्स अनामिका जाटव, अनुश्री मारवाड़ी, अक्षिता मिश्रा (स्केटर्स ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाया  )