बिजनेस

एग्जिट पोल इफेक्ट; लोकसभा रिजल्ट के एक दिन पहले बाजार 2700 अंक उछला: सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर, 2 साल में शेयर बाजार की एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़त

निवेशकों ने 12 लाख करोड़ कमाए, सेंसेक्स 76,468 और निफ्टी 23,263 के पर पहुंच गया, 800 अंक से ज्यादा की तेजी देखने मिली,

भोपाल। लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले और बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनाने के रुझान मिलते ही   शानदार तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर पंहुचा। चुनाव नतीजों से एक दिन पहले शेयर बाजार ने धमाकेदार ओपनिंग की। सेंसेक्स करीब 2,700 पॉइंट की तेजी के साथ 76,738 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी भी अपने ऑल टाइम हाई 23,338 पर पहुंच गया, इसमें 800 अंक से ज्यादा की तेजी देखने मिली।

पिछले 2 साल में यह शेयर बाजार की एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़त है। इससे पहले 30 अगस्त 2022 को सेंसेक्स में 1500 अंक से ज्यादा की तेजी रही थी। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 76.050 और निफ्टी 23,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि, बाद में बाजार अपनी ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 2,507 पॉइंट के तेजी के साथ 76,468 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 733 पॉइंट चढ़कर 23,263 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट रही। 

तेजी की वजह एग्जिट पोल को माना जा रहा

लोकसभा चुनाव के 1 जून को एग्जिट पोल आने के बाद सोमवार को मार्केट पहली बार खुला है। माना जा रहा है कि एग्जिट पोल में मजबूत सरकार बनने के अनुमान ने मार्केट में पॉजि​​​​​टिव सेंटिंमेंट को बढ़ावा दिया है। यह भी अनुमान है कि नई सरकार डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम करेगी, जिससे इकोनॉमी मजबूत होगी।

अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी
आज अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। अडानी पावर के शेयर में सबसे ज्यादा 16% से ज्यादा की तेजी है। शुक्रवार 31 मई को भी अडानी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी रही थी।
डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे मजबूत
डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसे मजबूत हुआ है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पहले ये डॉलर के मुकाबले रुपया 83.42 रुपए प्रति डॉलर पर था।