लाइफस्टाइल

मुरार आर्मी एरिया में मॉक ड्रिल;आर्मी के जवानों एवं आर्मी हॉस्पिटल के डॉक्टरों को बताये आग से बचने के तरीके

अग्निशमन उपकरणों का उपयोग करने में रखी जाने वाली सावधानियां एवं तत्परता के साथ कार्य करने के गुण सिखाए

ग्वालियर। शहर में आगजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिए फायर ब्रिगेड द्वारा आमजन को अग्निशमन के संबंध में जागरूकता बढाने हेतु विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल कराई जा रही है। 

शहर में आगजनी की घटना से जान-माल की हानि न हो इसको ध्यान में रखते हुए आमजन को अग्निशमन की मॉक ड्रिल कर आग बुझाने के तरीके बताए जा रहे हैं। जिसके तहत आज शुक्रवार को मुरार आर्मी कैंटोनमेंट एरिया में विभिन्न बटालियन के प्रमुखों एवं कर्मचारियों को तथा सिविल हॉस्पिटल मुरार के समस्त डॉक्टरों, हेल्परों, नर्सों, गार्ड एवं आमजन को अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए मॉक ड्रिल कराई गई। जिसमें फायर एक्सटिंग्यूशर, हॉज रील, हाइड्रेट, हॉज पाइप का उपयोग कर आग बुझाने के तरीके सिखाये एवं अग्निशमन के दौरान भवन को खाली कर स्वयं की सुरक्षा एवं उपस्थिति अन्य बच्चे, बूढे एवं निशक्तजनों को सुरक्षित करना एवं  अग्निशमन उपकरणों का उपयोग करने पर रखी जाने वाली सावधानियां एवं तत्परता के साथ कार्य करने के गुण सिखाये गये। इसके साथ-साथ तलों में लगी आग, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे टीव्ही, फ्रिज, एसी. आदि में लगी आग तथा प्लास्टिक सिन्थेटिक, फेवीकोल, थर्माकोल में लगी आग पर कैसे काबू पाया जाता है। उक्त मॉक ड्रिल में सिखाया था।

ट्रांसफार्मर व पोल के पास ठेले न लगाएं, हो सकती है दुर्घटना

 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने आग्रह किया है कि व्यवसायी अपने ठेले व गुमठियाँ बिजली के ट्रांसफार्मर एवं पोल के आसपास न लगाएँ। ऐसा करने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विद्युत वितरण कंपनी का कहना है कि कई स्थानों पर ऐसा देखने में आ रहा है कि लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर ट्रांसफार्मर व विद्युत पोल के नीचे अपने गुमठियाँ, ठेले व फड़ लगा लेते हैं। बिजली के खंभों या ट्रांसफार्मर से सटाकर ठेले पर सामान बेचना नियमों के विपरीत भी है। इसलिए यदि कहीं पर भी इस तरह की गतिविधियां हो रही हों तो स्वयं ही उन्हें हटा लें, अन्यथा विद्युत वितरण कंपनी को कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।