
ग्वालियर जिले के ग्रामीण अंचल के मुख्य मार्गों पर स्थित गाँवों में खोलीं गईं प्याऊ चिलचिलाती धूप में शीतल जल से राहगीरों की प्यास बुझा रही हैं। जिले के 46 गाँवों में अब तक प्याऊ खोली जा चुकी है। जिला प्रशासन व जिला पंचायत ग्वालियर की इस पुनीत पहल की खूब सराहना हो रही है।
जिन गांवों में भीषण गर्मी के दौरान प्याऊ शुरू की गई हैं उनमें निरावली, मिलावली, घिरोली, बरई, बड़ेराभारस, टेकनपुर, मकोड़ा, बासोड़ी मछरया, हिम्मतगढ़, जौरासी, रजियावर, बागवाला गाँव इत्यादि शामिल हैं। संबंधित ग्राम पंचायतों के सहयोग से अब तक जिले के विकासखंड भितरवार के 14, डबरा के 11 व घाटीगाँव के 21 गाँवों में प्याऊ खोली जा चुकी हैं।
प्याऊ खोलने के लिये ऐसे गाँवों का चयन किया गया है, जहाँ से होकर बड़ी संख्या में राहगीर गुजरते हैं। साथ ही जिन गाँवों में गर्मी के मौसम के दौरान पीने के पीनी की समस्या उत्पन्न होने की संभावना है।
नगर निगम ने शीतल जल प्याऊ का किया शुभारंभ
भीष्ण गर्मी में आमजन को ठंडा एवं शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके इसके लिए नगर निगम ग्वालियर ने एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जगह जगह शीतल जल प्याऊ लगाई गई हैं। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार कार्यपालन यंत्री के निर्देशन में भीष्ण गर्मी को देखते हुए जगह जगह शीतल जल प्याऊ लगाई गई हैं। निगम द्वारा शीतल प्याऊ एवं मटके वाली प्याऊ वार्ड 50 महाराज बाड़ा क्षेत्र, फूलबाग तथा गजराराजा टंकी पर शीतल जल प्याऊ चालू की गई है एवं कुछ स्थानों पर मै. धारीवाल इंटरप्राइजेज द्वारा स्वयं के पैसे से माडरे की माता पर एवं 160 एमएलडी ट्रीटमेंट प्लांट पर चालू की गई है। इसके साथ ही निगमायुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि ग्रीष्मकाल में पानी की कमी को देखते हुए शहरवासी जल का अपव्यय न करें। जितनी आवश्यकता है उतना ही जल का उपयोग करें।