स्पोर्ट्स

IPL-2024 रचा इतिहास; पंजाब ने सबसे बड़ा टारगेट चेज किया,KKR के खिलाफ 18.4 ओवर में 262 बनाए; बेयरस्टो का शतक, शशांक और प्रभसिमरन सिंह की फिफ्टी,

T-20 के इतिहास में पहली बार किसी मैच में लगे 42 छक्के, *शशांक सिंह* ने केकेआर के जबड़े से जीत खींची, 262 रन का रिकॉर्ड स्कोर पहली बार किया चेज

कोलकाता। आईपीएल-24 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना शुक्रवार को पंजाब किंग्स से हुआ।  कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 261 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 18.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया।पंजाब के लिए जीत के हीरो जॉनी बेयरस्टो, शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह रहे। 

इस हाई वोल्टेज मुकाबले में  पंजाब किंग्स की टीम ने एक नए रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है। शुक्रवार को शानदार बल्लेबाजी के दम पर पंजाब के शेरों ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ किया है। पंजाब किंग्स ने IPL का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर लिया है। टीम ने मौजूदा सीजन के 42वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया। पंजाब ने कोलकाता के होमग्राउंड पर 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना दिए। जॉनी बेयरस्टो ने सेंचुरी लगाई। वे 48 बॉल पर  108 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शशांक सिंह ने 28 बॉल पर नाबाद 68 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।दी।

PBKS से प्रभसिमरन सिंह ने भी 20 बॉल पर 54 रन बनाए। कोलकाता से सुनील नरेन ने एक विकेट लिया। वहीं एक बैटर रनआउट हुआ।

IPL मैच में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड बना

इस मुकाबले में IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड टूटा। इस मुकाबले में 42 छक्के लगे। पिछला रिकॉर्ड 38 छक्कों का था। जो इसी सीजन में SRH और MI मैच के दौरान बना था।