बिजनेस

चाय पर चर्चा;ग्वालियर में शीघ्र ही स्थापित की जायेगी फूड टेस्टिंग लैब: मंत्री नारायण सिंह कुशवाह

कैट द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह एवं चाय पर चर्चा में व्यापारियों के साथ व्यापारिक विषयों पर की चर्चा

ग्वालियर। विकास के लिए जनता और व्यापारियों को एक साथ आना होगा। वही शहर के  ट्रैफिक के लिए हमें खुद भी जागरूक होना होगा। यह बात कैट द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह एवं चाय पर चर्चा में सामाजिक न्याय, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने व्यापारियों से कही।

उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग के लिए ग्वालियर में लेबोरेटरी स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा  सौ प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश में भोपाल और ग्वालियर में यह लैब स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सभी की मांग पर महाराज बाड़े पर स्थित कलारी को अगले सत्र से अन्य स्थानांतरित किया जाएगा।

          कैट के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में फूड प्रोसेसिंग में उद्योग एवं व्यापार बढ़ाने के लिए शीघ्र ही प्रदेश स्तर की कांफ्रेंस ग्वालियर में आयोजित की जायेगी।  कैट जिलाध्यक्ष दीपक पमनानी ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि महाराज बाड़ा मध्यप्रदेश का सबसे सुंदर व्यवसायिक व दर्शनीय स्थल है, इसे व्यवस्थित करने की जरूरत है।

             जूता व्यापारी नीरज कटारिया द्वारा थोक बाजार को दौलतगंज से शहर के बाहर शिफ्ट करने की मांग पर मंत्री कुशवाह ने कहा कि जूता मार्केट के सभी थोक व्यापारियों की सूची बनाकर शासन के समक्ष प्रस्ताव भेजा जायेगा एवं शहर के नजदीक ही जगह उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। एक अन्य व्यापारी द्वारा दाल बाजार के लिए स्थान उपलब्ध कराने की मांग पर मंत्री ने कहा कि शहर के नजदीक ही जगह उपलब्ध कराने के लिए प्रयास किए जायेंगे।

           हरिओम चौरसिया द्वारा पान की खेती में नवाचार की मांग पर उन्होंने कहा कि पान की खेती के उन्नयन के लिए वैज्ञानिकों के साथ शीघ्र ही संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।

        मंडी अध्यक्ष रामजी लाल राजपूत द्वारा नो एंट्री को समाप्त करने की मांग की गई। सुश्री कविता जैन द्वारा गिरवाई को औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने की मांग की। गोपाल जायसवाल द्वारा लश्कर के बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था को तुरंत ठीक करने की मांग की गई। अजय चोपड़ा द्वारा शहर में फूड प्रोसेसिंग के लिए क्लस्टर बनाने की मांग की गई। जिसमे मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स बनाकर सूक्ष्म महिला उद्यमियों को स्थान दिए जाएं। मनोज अग्रवाल बाबा ने मांग की कि शहर के थोक खाद्य व्यापारियों को गोदाम बनाने के लिए शहर के नजदीक जमीन उपलब्ध कराई जाएं।

इस पर मंत्री ने सलाह दी कि लोकसभा के लिए चुनावी घोषणा पत्र में अपनी मांगे भेजें। नमो एप के द्वारा अपनी मांग भेज सकते है। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव के बाद सभी विभागों के अधिकारियों के साथ फूड प्रोसेसिंग के उद्योग एवं व्यापारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की जायेगी।

अनिल मलिक ने कहा कि खाद्य अधिनियम जो की 60 वर्ष पुराना है, उसमे आज के हिसाब से बदलाव कर प्रासंगिक बनाया जाए।

     उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह मंत्री ने सभी व्यापारियों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए उनके उचित समाधान हेतु लोकसभा चुनाव बाद सभी विभागों के अधिकारियों के साथ फूड प्रोसेसिंग उद्योग एवं व्यापारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित करने का भरोसा दिलाया।

    कार्यक्रम का संचालन कैट महामंत्री मनोज चौरसिया एवं आभार संयोजक आलोक आहूजा ने व्यक्त किया।    इस अवसर पर राहुल अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल राज टाकीज, ललित नागपाल, दिलीप पंजवानी, डॉक्टर प्रमोद पहाड़िया, अशोक कुमार मित्तल, सरमन सिंह कुशवाह, संजय नीखरा, भरत कुशवाह, सचिन राजपूत, अरुण गुप्ता, अमित अरोरा, सीए निधि अग्रवाल, एडवोकेट जे सी गोयल, कन्हैया लाल अग्रवाल शिवकुमार गोयल, मनीष आहूजा, विकास गुप्ता, राजेश जैन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे ।