
भोपाल। भाजपा भोपाल के जिला पदाधिकारी एवं अन्य ने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भोपाल द्वारा आयोजित बैठक में शामिल होकर वन नेशन वन इलेक्शन में राष्ट्रपति के नाम समर्थन प्रस्ताव भेजा। इस अवसर पर जिला मंत्री राजकुमार विश्वकर्मा ने भी विस्तार से चर्चा की। भोपाल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा भोपाल के विभिन्न कोचिंग, कॉलेज एवं अन्य संस्थाओं में पहुंचकर ’एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए समर्थन जुटा रहे हैं।
भोपाल जिला अध्यक्ष ने कहा कि “एक राष्ट्र-एक चुनाव“ भारत के लोकतंत्र को और अधिक सशक्त, सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह विचार न केवल हमारे देश की राजनीतिक प्रणाली को सरल बनाता है, बल्कि यह संसाधनों की बचत, प्रशासनिक दक्षता और विकास की गति को और आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। यति ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए 7 राज्यों की विधानसभाएं भंग करके ’वन नेशन, वन इलेक्शन’ करवाया था। आज वही कांग्रेस इसका विरोध कर रही है और इसे लोकतंत्र विरोधी बता रही है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने “एक राष्ट्र-एक चुनाव“ के विचार को आगे बढ़ाया है, ताकि हमारा देश व्यर्थ खर्च, बार-बार की अस्थिरता और नीतिगत रुकावटों से मुक्त हो सके। यह सिर्फ एक नीति नहीं, बल्कि सुशासन की प्रतिबद्धता और जनता की भावनाओं का सम्मान है।
चैंबर अध्यक्ष तेजपाल सिंह कुलपाली ने कहा कि ’एक राष्ट्र, एक चुनाव’ ऐसा कदम है, जो चुनाव प्रणाली में सुधार कर न सिर्फ लोकतंत्र में लोगों के भरोसे को बढ़ाएगा, बल्कि मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित कर समय, संसाधन और चुनाव खर्च में कटौती के साथ आर्थिक विकास को गति देगा और राजनीतिक दलों को सकारात्मक राजनीति के लिए प्रेरित करेगा। कुलपाली ने आव्हान करते हुए कहा कि सभी मिलकर एक नेक पहल में अपनी सहभागिता निभाएं और इसे अपना समर्थन दें ताकि हमारा भारत सशक्त, समृद्ध और विकसित बन सके।
बैठक में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष तेजपाल सिंह कुलपाली, अजय देवनानी, प्रवीण प्रेमचंद, मुकेश जी सहित संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।