
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा बैजाताल बोट क्लब में संचालित नौकायन का पुनः संचालन 9 अप्रैल 2025 को शाम 6ः00 बजे से प्रारंभ किया जा रहा है।
नगर निगम आयुक्त संघप्रिय ने बताया कि ग्वालियर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बैजाताल को साफ कर उसमें नगर निगम द्वारा पानी भर दिया गया है। अब यह पर्यटन स्थल नौकायन और पर्यटन के लिए तैयार है। नगर निगम ग्वालियर द्वारा बैजाताल बोट क्लब में संचालित नौकायन का पुनः संचालन 9 अप्रैल 2025 को शाम 6ः00 बजे से प्रारंभ किया जा रहा है।
गर्मी में जल अपव्यय रोकने निगम की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 अवैध वाहन धुलाई सेंटर बंद कराये
ग्वालियर में गर्मी के मौसम में जल समस्या को देखते हुए नगर निगम ग्वालियर द्वारा अवैध वाहन धुलाई सेंटरों पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है तथा यदि चेतावनी के बाद भी धुलाई सेंटर संचालक धुलाई सेंटर बंद नहीं करते तो उनके कनेक्शन काटने के साथ ही सामान जब्त किया जाएगा। जिसके तहत आज 17 अवैध धुलाई सेंटर बंद कराए गए।
सहायक यंत्री श्री प्रवीण दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय के निर्देशानुसार विभिन्न स्थानों पर अवैध धुलाई सेंटरों को बंद कराया गया। जिसमें वार्ड 47 लक्कड़ खाना नाला रोड पर गौरी शंकर/पन्नालाल, रमेश भैरूआ/लच्छीराम, जगदीश राजपूत/प्रभूदयाल, वार्ड 53 लक्कड़ खाना नाला रोड पर रामनाथ सिंह/केवल सिंह, मोहन सिंह यादव/भगवानसिंह यादव, लक्ष्मण सिंह/भगवान सिंह, कमल यादव/ भगवान सिंह यादव, अमर सिंह यादव/भगवान सिंह यादव, जमरानी/देशराज सिंह यादव एवं वार्ड 52 में दो धुलाई सेंटर बंद कराये। कार्रवाई में उपयंत्री राजकुमार भटनागर, सूरज प्रताप सिंह यादव एवं आनंद कुशवाह उपस्थित रहे।
इसके साथ ही सहायक यंत्री केसी अग्रवाल के निर्देशन में वार्ड 51 हनुमान बांध सिकंदर कंपू पर छोटे लाल वार्ड 38 बंडापुल के पास माया कुशवाह/दामोदर कुशवाह कन्हैया लाल/नारायण सिंह, वार्ड 37 नयापुरा एबी रोड पर हर्ष खटीक, मनोज रोहिरा, विनोद रोहिरा के धुलाई सेंटर बंद कराये।