
भोपाल/ ग्वालियर। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। बीते दिन बुधवार को छिंदवाड़ा-पांढुर्णा में तेज बारिश हुई और ओले गिरे। हवा इतनी तेज थी कि कुछ पेड़ भी गिर गए। ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा। इसके साथ ही बालाघाट, बैतूल और सिवनी में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी है। ऐसा ही मौसम गुरुवार को भी बना रहेगा।
बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में ओलों के साथ बारिश हुई। वहीं, तापमान में स्थिरता बनी रही। कुछ जिलों में लू भी चली। हालांकि अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के प्रभाव से नमी आने लगी है। इस वजह से बादल छाने लगे हैं। कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है।
प्रदेश के धार, रतलाम, सागर, टीकमगढ़, दमोह, गुना जिलों में लू चल रही है। जबकि धार, इंदौर, खंडवा, रीवा, सागर, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम और बैतूल जैसे जिलों में रात भी गरम हो गई है। बुधवार को छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में तेज बारिश हुई। यहां ओलावृष्टि भी हुई है। नर्मदा पुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में भी बारिश दर्ज की गई है। बाकि जिलों का मौसम शुष्क बना रहा।
प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान
प्रदेश के मुख्य शहरों का तापमान को देखें तो भोपाल में 41, ग्वालियर में 41.6, नर्मदापुरम में 43.3, इंदौर में 41.4, पचमढ़ी में 35.6, रतलाम में 44.2, उज्जैन में 42, जबलपुर में 40, खजुराहो में 42, नौगांव में 42, टीकमगढ़ में 42.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान देखें तो भोपाल में 24.8, ग्वालियर में 25, नर्मदापुरम में 27.6, इंदौर में 25 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है।
बढ़ते हुए तापमान से स्कूलों के समय में बदलाव
ग्वालियर में लगातार बढ़ रहे तापमान को ध्यान में रखकर बच्चों के हित में जिले में स्कूलों के समय में बदलाव किया है। जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अब नर्सरी से लेकर 12वी तक की कक्षाएँ दोपहर 12 बजे तक ही लगाई जा सकेंगी।
कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने इस आशय का आदेश जारी किया है। यह आदेश स्कूली परीक्षाओं पर प्रभावशील नहीं होगा।