क्राइम

तेलांगाना एक्सप्रेस में लैपटॉप चोरी करने वाले को ग्वालियर GRP ने पकड़ा,आरोपी से ज़ब्त किये 5 लैपटॉप

ट्रेनों में लैपटॉप चोरी करने वाला अपराधी जीआरपी ग्वालियर बीजी की गिरफ्त में, जीआरपी ग्वालियर बीजी को सघन चैकिंग अभियान में बड़ी सफलता मिली है

ग्वालियर।  पुलिस अधीक्षक  रेल भोपाल राहुल कुमार लोढा के निर्देशों के पालन एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल ग्वालियर महेन्द्र सिंह कुल्हारा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग व आरोपियो की धरपकड की जा रही है। इसी क्रम में बीते दिनों 21मार्च  को थाना जीआरपी ग्वालियर बीजी द्वारा लैपटॉप चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है।

ट्रेनों में अपराधों की रोकथाम व आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना प्रभारी जीआरपी ग्वालियर निरीक्षक बबिता कठेरिया द्वारा एक टीम का गठन किया है। इन टीमों द्वारा लगातार प्रयास व सघन चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान बीते दिनों 21 मार्च को ट्रेन 12723 तेलंगाना एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में सन्देही असरफ अन्सारी पिता अकबर अन्सारी  47 साल निवासी वार्ड- 17 नूरपुर जिला विजनौर उत्तरप्रदेश मिला था, जो अपने पास 05 लैपटॉप रखे था। जब उसके पास मिले लैपटॉप के बिल आदि मांगे तो उस पर कोई दस्तावेज नहीं थे। इतना ही नहीं सन्देही इन लैपटॉप के लॉक आदि भी नहीं खोल पाया। इसके बाद आरोपी सन्देही को मय लैपटॉप जीआरपी थाना लेकर आये।  लैपटॉप चोरी का होने से सन्देही के विरूद्ध थाना जीआरपी ग्वालियर बीजी इस्तगाश क्र.8/25 धारा 35(1)(ई) 106 बीएनएसएस 305 (सी) बीएनएस कायम कर जांच में लिया गया है।  सन्देही से बरामद लेपटॉप तीन डेल कम्पनी के  एक एचपी कम्पनी का और एक लेपटॉप एचपी जेड कम्पनी का है। जिनकी कुल कीमत 610000/- रूपये के बरामद किए है।

 6 लाख से अधिक का मशरूका बरामद-: जीआरपी की गिरफ्त में आये संदेही असरफ अंसारी 47 साल निवासी नूरपुर जिला विजनौर उत्तरप्रदेश से दो बैग जिसमें 05 लेपटॉप, जो तीन डेल कम्पनी के तथा 01 एचपी कम्पनी का और 01 एचपी जेड कम्पनी का कुल कीमत 610000 रूपये का मशरूका बरामद किया गया है।

सराहनीय भूमिका:- सघन चैकिंग अभियान में जीआरपी निरीक्षक बबिता कठेरिया, प्रआर 532 सदागोविन्द, आरक्षक 163 अमर सिंह, आर-207 अनुज सिंह, आर 585 राहुल यादव, आर 458 सौरभ सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।