अपना शहर बॉलीवुड बिजनेस करिअर देश विदेश लाइफस्टाइल मैगजीन राजनीति स्पोर्ट्स टेक - ऑटो टॉप न्यूज़ वुमन

BJP मंत्री का अजीबो-गरीब बयान; पति को सामने बैठकर शराब पिलाएं पत्नियां, इससे पति की लिमिट कम होगी, वीडियो वायरल प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री ने नारायण सिंह कुशवाह ने महिलाओं से अपील है कि वे अपने हसबैंड के सामने बैठकर पिलाएं, मंत्री जी का तर्क है कि इससे पीने का लिमिट कम होगी और धीरे-धीरे शराब भी छूट जाएगी

29 Jun, 2024 02:50 PM

भोपाल।  प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार में मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह अपने एक बयान से सुर्खियों में बने हुए हैं। कुशवाह ने शुक्रवार को पुरुर्षो के शराब छुड़ाने को लेकर को अजीब तरकीब बताई। उन्होंने शुक्रवार को महिलाओं को सलाह दी कि वे अपने पतियों से घर पर ही शराब पीने के लिए कहें, बाहर नहीं। मंत्री ने कहा कि बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के सामने शराब पीने से पुरुषों को शर्म आएगी, जिससे वे शराब पीने छोड़ देंगे। मंत्री कुशवाह का यह बयान बीते दिन से सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

बता दें कि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भोपाल में शुक्रवार को नशामुक्ति कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने नशामुक्ति का नुस्खा बताते हुए यह अजीबो-गरीब बयान दिया। कुशवाह ने कहा, 'अगर माताएं और बहनें चाहती हैं कि उनके पति शराब पीना छोड़ दें, तो सबसे पहले उन्हें बताएं कि बाजार में शराब न पीएं, उन्हें घर लाकर आपके सामने पीने के लिए कहें। आपके सामने पीने से धीरे-धीरे उनकी शराब पीने की मात्रा कम हो जाएगी।  उन्होंने कहा, 'माताएं-बहनें चाहें कि मेरा पति दारू न पिएं, पहले तो उसे बताएं कि आप बाजार में मत पिओ, आप तो ले आओ, मेरे सामने पिओ। सामने पिएंगे तो उनकी लिमिट कम होती जाएगी। धीरे-धीरे वो बंद की कगार पर आ जाएगी।' 

"ये बिल्कुल प्रेक्टिकल नुस्खा है"

अपने इस बयान का मंत्री जी कुशवाह ने तर्क देते हुए यह भी कहा कि ऐसा करने से शराबी पति को शर्म आएगी कि मैं अपनी पत्नी और बच्चों के सामने शराब पी रहा हूं। उन्होंने महिलाओं से कहा कि उन्हें  बताएं कि तुम्हारे भी बच्चे आगे शराब पिएंगे। ऐसा कहने पर उसकी शराब बंद हो जाएगी, ये बिल्कुल प्रेक्टिकल नुस्खा है।

खबरें और भी हैं...

BJP मंत्री का अजीबो-गरीब बयान; पति को सामने बैठकर शराब पिलाएं पत्नियां, इससे पति की लिमिट कम होगी, वीडियो वायरल प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री ने नारायण सिंह कुशवाह ने महिलाओं से अपील है कि वे अपने हसबैंड के सामने बैठकर पिलाएं, मंत्री जी का तर्क है कि इससे पीने का लिमिट कम होगी और धीरे-धीरे शराब भी छूट जाएगी

मैगजीन | भोपाल | 29 Jun, 2024 02:50 PM

महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान की वेबसाइट पर 550 प्राचीन पुस्तकें, लोक शिक्षण संचालनालय एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के मध्य अनुबंध किया है सबके लिये शिक्षा योजना में चिन्हित प्रदेश के 52 जिलों के चयनित 9 जिलों के सरकारी स्कूल में संस्कृत की कक्षाएँ प्रारंभ की जा चुकी है

मैगजीन | ग्वालियर | 16 Feb, 2024 06:08 PM

डॉ.राकेश पाठक की किताब 'सिंधिया और 1857' का विमोचन 29 अक्टूबर को भोपाल के होटल पलाश में होगा, इससे पूर्व उनकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं विमोचन समारोह के डॉ राम पुनियानी प्रतिष्ठित इतिहासकार मुख्य अतिथि होंगे, पुस्तक सेतु प्रकाशन समूह से प्रकाशित हो रही है,

मैगजीन | भोपाल | 25 Oct, 2023 07:38 PM

अपना शहर