अपना शहर बॉलीवुड बिजनेस करिअर देश विदेश लाइफस्टाइल मैगजीन राजनीति स्पोर्ट्स टेक - ऑटो टॉप न्यूज़ वुमन

लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी विद्युत समस्या के समाधान के लिए मुख्य महाप्रबंधक से मिले चर्चा में मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर रीजन ने पदाधिकारी से कहा विद्युत समस्या सुलझाना हमारी प्राथमिकता

05 May, 2023 03:03 PM

ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग की लघु उद्योग भारती की विभिन्न इकाईयों के पदाधिकारी औद्योगिक क्षेत्रों की विद्युत समस्या और समाधान को लेकर गुरुवार को लघु उद्योग भारती मध्यभारत संभाग के प्रांतीय महासचिव उद्योगपति सोबरन सिंह तोमर के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक राजीव गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्याओ से अवगत कराया l प्रतिनिधि मंडल में ग्वालियर चंबल संभाग के गुना, मुरैना, बानमोर, भिंड मालनपुर, महाराजपुरा, शंकरपुर ट्रांसपोर्ट नगर, बाराघाटा चिरवाई, बिरला नगर, गिरवाई तारागंज की विभिन्न इकाईयों के पदाधिकारी व् उद्योगपति  शामिल थे।  

सौहाद्रपूर्ण माहौल में हुई मुलाकात के दौरान मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ग्वालियर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक इंजीनियर राजीव गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्र अनुसार समस्याओं को ध्यान से सुना और समस्याओं को समझ कर तुरंत ही औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित प्रत्येक जोन के विद्युत अधिकारियों को निर्देश देकर अधिकांश समस्याओं का निराकरण चर्चा बैठक में करके निर्देश दिए। इसके साथ ही कुछ समस्याओं पर तुरंत कार्य करते हुए इंडस्ट्रियल क्षेत्र में समस्या निदान के लिए विद्युत अमले की टीमें तत्काल पहुंची। वही कुछ समस्याएं जैसे एचटी और एलटी विद्युत लाइनों पर से पेड़ों की डालियां हटाना, लाइन और ट्रांसफार्मरों मेंटेनेंस के लिए रविवार को शटडाउन लेकर कराने और औद्योगिक क्षेत्र में  विद्युत शट डाउन मेंटेनेंस उद्योगपतियों से आपसी सामंजस कर उन्हें 1 दिन पहले सूचना देने के निर्देश संबंधित विद्युत अधिकारियों को दिए। 

 मुलाकात के दौरान हुई चर्चा बैठक में इंडस्ट्रियल एरिया महाराजपुरा से प्रकाश रोहिरा, महावीर बंसल, संजीव मल्होत्रा,निर्मल सिंह मालनपुर से मनीष अग्रवाल, नवीन- मीतू अग्रवाल, मनीष खंडेलवाल, शंकरपुर ट्रांसपोर्ट नगर से राजेंद्र तलूजा, मुकेश मित्तल, अनिल माहेश्वरी, प्रवीण अग्रवाल बाराघाटा गिरवाई से संतोख सिंह बिरला नगर से पुरुषोत्तम कौशिक, जगदीश मित्तल,संजय धवन, ग्वालियर शहर अध्यक्ष राजीव वैश्य उपस्थित रहे। 
⁠⁠⁠⁠⁠⁠⁠


खबरें और भी हैं...

युवा करेंगे “डिजिटल क्रॉप सर्वे”; पूरी पारदर्शिता और अत्याधुनिक तकनीक से होगी फसल गिरदावरी कलेक्टर ने नई तकनीक से खरीफ फसलों का सर्वे कराने के निर्देश दिये, मप्र भू-अभिलेख नियमावली अनुसार साल में तीन बार फसल गिरदावरी का कार्य किया जाता है

टेक - ऑटो | ग्वालियर | 08 Jul, 2024 08:05 PM

इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस: 20 साल पहले हम जेट नहीं बना सकते थे अब बिना किसी के मदद के चांद पर पहुंच गए;केंद्रीय मंत्री सिंधिया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया दो दिवसीय बी-20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस का उद्घाटन, निवेशकों को, 'मेक इन एमपी' का किया आह्वान, विमानन उद्योग क्षेत्र में उत्पादन के लिए कम्पनियों को किया आग्रह

टेक - ऑटो | ग्वालियर | 01 Sep, 2023 05:59 PM

लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी विद्युत समस्या के समाधान के लिए मुख्य महाप्रबंधक से मिले चर्चा में मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर रीजन ने पदाधिकारी से कहा विद्युत समस्या सुलझाना हमारी प्राथमिकता

टेक - ऑटो | शिवपुरी | 05 May, 2023 03:03 PM

अपना शहर